IPL 2025

Natasa Stankovic Boyfriend: आखिर कौन है नताशा स्टेनकोविक का रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स? वायरल वीडियो ने खोल दी पोल

Natasa Stankovic Rumoured Boyfriend: नताशा स्टेनकोविक अपने लुक्स और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को लेकर छाई रहती हैं. जब वह रैंप पर थीं, तो उनके बेटे अगस्त्य एलेक्स के साथ दर्शकों में थे.

Imran Khan claims
Social Media

Natasa Stankovic Rumoured Boyfriend: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक को शनिवार को मुंबई में एक फैशन शो में रैंप वॉक करते देखा गया. जब वह रैंप पर थीं, तो उनके बेटे अगस्त्य एलेक्स के साथ दर्शकों में थे. मॉडल और फिटनेस कोच नताशा के बेटे अगस्त्य का ख्याल रखते हुए नजर आए और उन्होंने उसके सिर पर किस भी किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो गया है. जबकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एलेक्जेंडर और नताशा डेटिंग कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर लोगों का दावा है कि वह एक्ट्रेस का भाई है.

नेटिजेंस ने दावा किया कि एलेक्जेंडर नताशा का बॉयफ्रेंड नहीं है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'मामा है उसका.' जबकि दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'वह उसका बॉयफ्रेंड नहीं है, भाई है उसका.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'नताशा भाई और दिशा पटानी बॉयफ्रेंड (sic).'

कौन हैं अलेक्जेंडर?

अलेक्जेंडर पहले दिशा पटानी को डेट करने के लिए चर्चा में थे, जब उनका टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप हो गया था. हालांकि, दिशा और नताशा ने उनके साथ अपने रूमर्ड रिश्ते के बारे में बात नहीं की है. इससे पहले सोशल मीडिया पर एलेक्स और दिशा की तस्वीरें और वीडियो से भरा रहता था, लेकिन अब वहीं कहा जा रहा है कि हार्दिक से तलाक लेने के बाद नताशा एलेक्स को डेट कर रही हैं. लेकिन न तो कभी नताशा और न ही कभी अलेक्जेंडर की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन आया है. 

फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार नताशा 

नताशा और हार्दिक ने मई 2020 में शादी की और उसी साल जुलाई में इस जोड़े को एक बेटे का आशीर्वाद मिला. शादी के चार साल बाद, 2024 में, दोनों अलग हो गए. पिछले महीने, अपने एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने फिर से प्यार पाने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं निश्चित रूप से नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार के लिए खुली हूं. 

मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं. मैं जो भी जीवन मेरे सामने लाता है उसे अपनाना चाहती हूं. मेरा मानना है कि जब सही समय होता है तो सही संबंध स्वाभाविक रूप से बन जाते हैं. मैं सार्थक रिश्तों को महत्व देती हूं, जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं. मुझे लगता है कि प्यार को मेरी यात्रा की तारीफ करनी चाहिए न कि इसे परिभाषित करना चाहिए.'

India Daily