menu-icon
India Daily

Natasa Stankovic Love: हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नए प्यार की खोज में नताशा स्टेनकोविक? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

चार साल की शादी के बाद नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को तलाक दे दिया था. इसके बाद से ही नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य की मिलकर परवरिश कर रहे हैं. अब हाल ही में नताशा ने हार्दिक से अलग होने के बाद बताया की उनकी लाइफ में क्या-क्या बदलाव आए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Natasa Stankovic Love
Courtesy: social media

Natasa Stankovic Love: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले साल अलग हो गए थे.चार साल की खुशहाल शादी के बाद दोनों ने जुलाई 2024 में तलाक ले लिया था. इसके बावजूद वे अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश मिलकर कर रहे हैं. हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नताशा ने भारतीय क्रिकेटर से अलग होने के बाद अपनी लाइफ के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि यह काफी मुश्किल था.

हार्दिक से तलाक के बाद की जिंदगी पर क्या बोलीं नताशा?

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक ने बीते साल के बारे में खुलकर बात की. बिग बॉस 8 में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने जिंदगी के मुश्किल दौर में समझदार बनने के बारे में बात की. हार्दिक से तलाक के बाद की जिंदगी पर बात करते हुए नताशा ने कहा, 'पिछला साल काफी मुश्किल था और मैं इसके लिए आभारी हूं. चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार बनते हैं और मुझे यह बहुत पसंद है. कई अनुभव अच्छे और बुरे हुए, इसलिए मेरा मानना ​​है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि अनुभवों के साथ मजबूत होते हैं और अब मैं आगे बढ़ चुकी हूं, नए मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं.'

उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव से सीखे गए सबक के बारे में खुलकर बताया. नताशा के अनुसार 'लाइफ हमेशा प्लानिंग के अनुसार नहीं चलती है. हालांकि चुनौतियों का सामना करने का तरीका ही व्यक्ति के विकास को दिखाता है. आप किसी भी पूरी हुई ना चीज को को असफलता के रूप में नहीं देख सकते, बल्कि एक ऐसे अनुभव के रूप में देख सकते हैं जो आपको किसी बेहतर चीज की ओर ले जाता है. किसी को गलत साबित करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे केवल आपकी शांति छिनने वाली है. यह इसके लायक नहीं है.'

शादी के चार बाद अलग हुए थे नताशा और हार्दिक

बता दें कि नताशा और हार्दिक की शादी को चार साल हो चुके हैं. दोनों ने 31 मई, 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य का वेलक किया. दोनों ने फरवरी 2023 में दोबारा भी शादी की. एक साल से ज्यादा समय बाद उन्होंने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया.