menu-icon
India Daily

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रैंड को जिंदा जलाने का आरोप, अमेरिका में डबल मर्डर करने के मामले में गिरफ्तार

Nargis Fakhri Got Arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फखरी की बहन आलिया फाखरी के जीवन मुश्किलें आ गई हैं. उनके एक्स बॉयफ्रेंड के घर में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aliya Fakhri
Courtesy: Twitter

Aliya Fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फखरी की बहन आलिया फाखरी के जीवन मुश्किलें आ गई हैं. न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में स्थित अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. क्वींस के जिला अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने बताया कि आलिया पर पहले दर्जे की हत्या और अन्य आरोप लगाए गए हैं.

मारे गए लोगों की पहचान आलिया के एक्स प्रेमी एडवर्ड जैकब्स (35) और उनकी दोस्त एना स्तासिया एत्तिएन (33) के रूप में हुई है. अधिकारियों के अनुसार, आलिया ने जानबूझकर एडवर्ड के घर के पास स्थित गैरेज में आग लगाई, जिससे दोनों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई.

'तुम सब आज मरने...'

यह घटना 2 नवंबर को हुई थी, जब आलिया सुबह 6:20 बजे गैरेज में पहुंची और आलिया चिल्लाते हुए कहा, 'तुम सब आज मरने वाले हो.' उसके बाद, एक गवाह ने घर में आग लगने की सूचना दी और एत्तिएन ने जैकब्स को बचाने के लिए कोशिश की, लेकिन वह भी आग में फंस गई. दोनों की जान चली गई क्योंकि वे आग से बचने का कोई रास्ता नहीं खोज सके.

नरगिस की बहन को किया गिरफ्तार

आलिया , जो क्वींस के पार्सन्स बुलेवार्ड की निवासी हैं. उन्हें 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और उन पर पहले दर्जे की हत्या, दूसरे दर्जे की हत्या और आगजनी के आरोप लगाए गए. अगर वह दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें उम्रभर की सजा हो सकती है. उनका अगला कोर्ट अपीयरेंस 9 दिसंबर को है. यह घटना तब हुई जब आलिया ने जैकब्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस हत्या की योजना बनाई थी.