नागार्जुन की पत्नी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, राहुल की कृप्या...,
हैदराबाद में साउथ फिल्मों के सुपर स्टार नागार्जुन की पत्नी अमला अक्किनेनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. पत्र में नागार्जुन ने अपनी पार्टी के नेताओं को अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही पत्र के माध्यम से तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा से अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की बात कही गई.
हैदराबाद में साउथ फिल्मों के सुपर स्टार नागार्जुन की पत्नी अमला अक्किनेनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. पत्र में नागार्जुन ने अपनी पार्टी के नेताओं को अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही पत्र के माध्यम से तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा से अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की बात कही गई. दरअसल कोंडा सुरेखा को अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के बीच हुए तलाक मामले के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव को जोड़ने के बाद से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
राजनीति के लिए सभ्य लोगों को बनाया जा रहा है निशाना
अमाला अक्किनेनी ने बुधवार की शाम ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की इसमें अमाला ने कोंडा सुरेखा की टिप्पणी को लेकर कड़ी निंदा की. अमाला ने लिखा- कि, "मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि एक महिला मंत्री एक राक्षस की तरह व्यवहार कर रही है, झूठे आरोप लगा रही है और राजनीतिक लड़ाई के लिए सभ्य नागरिकों को निशाना बना रही है." आमाला ने पोस्ट में कोंडा सुरेखा को कहा कि- मंत्री महोदया, क्या आप उन लोगों पर भरोसा करती हैं जो बगैर किसी शर्म से मेरे पति की सच्चाई के बारे में शर्मनाक शर्मनाक कहानियां आपको सुनाते हैं? यह शर्मनाक है"
राहुल जी एसी टिप्पणियों को रोके
अमाला ने राहुल गांधी से अपनी पार्टी के सदस्यों पर ऐसी टिप्पणियां करने से रोकने की भी विनती की और कहा कि कोंडा सुरेखा अपने "जहरीले बयान" वापस लें और अपने परिवार से माफी मांगें. नेता खुद को अगर गटर में गिरा देंगे व अपराधियों जैसा व्यवहार करेंगे, तो हमारे देश में क्या होगा? राहुल जी, अगर आप मानवीय शालीनता में विश्वास करते हैं, तो कृपया अपने नेताओं पर लगाम लगाएं और अपने मंत्री को मेरे परिवार से माफ़ी मांगते हुए जो ज़हरीले बयान उन्होंने दिए है वह वापस लेने को कहे. देश के नागरिकों की रक्षा करे"
सामंथा ने भी की थी टिप्पणी
मामले में सामंथा द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक टिप्पणी की थी. लेकिन सामंथा ने कहा कि उनका तलाक एक “व्यक्तिगत मामला” था. इसके लिए सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में स्पष्ट किया कि उनका तलाक “आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण” से हुआ. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं हुई है. लोगों से उनके तलाक के बारे में बातचीत करने पर भी उन्होंने आग्रह किया. एक महिला होकर बाहर आकर काम करना, एक ग्लैमरस की दुनिया में खुद को जीवित रखना, जहां महिलाओं को अक्सर सहारा माना जाता है, प्यार में पड़ना और प्यार से बाहर निकलना, फिर भी खड़े होना और लड़ना... इसमें बहुत साहस और ताकत लगती है।"