'मेरे साथ क्रिमिनल जैसा बिहेव...', सामंथा से तलाक के बाद दूसरी शादी करने पर बोले नागा चैतन्य
नागा चैतन्य ने सामंथा रूथ प्रभु के साथ अपने तलाक के बाद खूब खबरें बटोरी अब तलाक के बाद उन्होंने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की है और अब वह और सोभिता धुलिपाला खुशी-खुशी अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं.
Naga Chaitanya Divorce: हाल ही में साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक मुद्दे पर खुलकर बात की है. 2021 में सामंथा रूथ प्रभु से तलाक लेने के बाद, अब नागा चैतन्य ने अपने तलाक के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. एक्टर ने यह बताया कि उनका तलाक क्यों अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है, और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मीडिया से अपनी निजता का सम्मान करने की अपील की.
नागा चैतन्य ने अपने तलाक के बारे में एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह इस बात से खुश नहीं हैं कि उनका और सामंथा का अलगाव अब भी 'गपशप का विषय' बना हुआ है. उन्होंने कहा, 'हमने अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ने का फैसला लिया था, और यह हमारी निजी बात थी. इसके बावजूद, यह चर्चा का विषय बन गया है. यह अब एक मनोरंजन का हिस्सा बन गया है.' एक्टर ने यह भी कहा कि उनके लिए तलाक एक 'संवेदनशील' विषय है, क्योंकि वह खुद एक टूटे हुए परिवार से आते हैं और इस फैसले के लिए उन्होंने और सामंथा ने बहुत सोच-विचार किया था.
नागा चैतन्य की प्राइवेसी की अपील
नागा चैतन्य ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें. उन्होंने कहा, 'हमने यह फैसला अपने-अपने कारणों से लिया था, और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. यह हमारा व्यक्तिगत मामला है, और हमें उम्मीद है कि लोग और मीडिया इसे समझेंगे.' एक्टर ने एक सवाल भी किया, 'ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?'
सोभिता धुलिपाला से की दूसरी शादी
नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला से शादी की. यह जोड़ी कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में नागा चैतन्य के परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधी. सगाई अगस्त 2024 में हुई थी, और अभिनेता ने अपनी नई जीवनसाथी के साथ बहुत खुशी के साथ अपनी जिंदगी जीने की बात की.
नागा चैतन्य ने यह भी कहा कि अब उन्हें फिर से प्यार मिल गया है और वह खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं शालीनता से आगे बढ़ा हूं, और वह भी शालीनता से आगे बढ़ी है. हम दोनों अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जी रहे हैं.'