menu-icon
India Daily

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा कपल

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala: नागार्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने बेटे, नागा चैतन्य और बहू शोभिता की शादी की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में, हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक अंतरंग शादी समारोह हुआ.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala
Courtesy: Instagram

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य, जिनकी सगाई 8 अगस्त, 2024 को हुई थी, अब, इस प्यारे युगल ने 4 दिसंबर, 2024 को शादी कर ली और अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला लिया था. इस शादी की तस्वीरें नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर इस खुशी के पल की कुछ विशेष तस्वीरें साझा कीं.

नागार्जुन ने दिखाई शादी की झलकियां

नागार्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने बेटे, नागा चैतन्य और बहू शोभिता की शादी की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में, हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक अंतरंग शादी समारोह हुआ. चैतन्य और शोभिता एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देख रहे थे और दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी, जो एक जादुई पल था.

वहीं एक दूसरी तस्वीर में, यह जोड़ा पूरे परिवार के साथ पोज देता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां युगल के चारों ओर उनके परिवार के सदस्य खड़े थे. इस तस्वीर में नागार्जुन और उनके बेटे के भाई अखिल अक्किनेनी भी थे.

नागार्जुन ने मीडिया को दिया धन्यवाद

नागार्जुन ने अपने परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया. सोशल मीडिया पर एक नोट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है. मीडिया के लिए, आपकी समझदारी और हमें इस खूबसूरत पल को संजोने के लिए जगह देने के लिए धन्यवाद. आपके विचारशील सम्मान और दयालु शुभकामनाओं ने हमारी खुशी को और बढ़ा दिया है. हमारे प्यारे दोस्तों, परिवार और फैंस के लिए, आपके प्यार और आशीर्वाद ने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया है.'

इसके साथ ही नागार्जुन ने आगे कहा, 'मेरे बेटे की शादी सिर्फ़ एक पारिवारिक उत्सव नहीं थी - यह आप सभी के साथ साझा की गई गर्मजोशी और समर्थन के कारण एक यादगार अनुभव बन गई. अक्किनेनी परिवार की ओर से हम सभी को उन अनगिनत आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देते हैं जो आपने हमें दिए हैं.'

परिवार में किया शोभिता का स्वागत

नागार्जुन ने शोभिता धुलिपाला का परिवार में स्वागत करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा. उन्होंने बताया कि शोभिता ने पहले ही परिवार में अपार खुशियां ला दी हैं और वह उनके लिए एक आशीर्वाद हैं. वह कहते हैं, 'चाय और शोभिता को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावनात्मक क्षण था। मेरी प्यारी चाय को बधाई और परिवार में आपका स्वागत है, प्यारी शोभिता – आपने पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियाँ ला दी हैं.'