Nadaaniyan song Galatfehmi OUT: रिलीज हुआ नादानियां का गाना गलतफहमी, एक-दूजे के साथ रोमांटिक दिखे Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान, रोमांटिक कॉमेडी में खुशी कपूर के साथ नादानियां में अपने डेब्यू के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं. पहले ट्रैक, इश्क में, के बाद दूसरा गाना गलतफहमी आ गया है.
Nadaaniyan song Galatfehmi OUT: बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' के साथ डेब्यू करने जा रहे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर का नया गाना 'गलतफहमी' रिलीज हो गया है. यह गाना एक दिल दहला देने वाली जुदाई को दर्शाता है, जो दर्शकों की भावनाओं को झकझोर कर रख देगा. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'इश्क में' रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
सोनी म्यूजिक इंडिया ने 17 फरवरी को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने 'गलतफहमी' को रिलीज किया. वीडियो में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जुदाई और दर्द को बखूबी दिखाया गया है. गाने में दोनों को एक-दूसरे से अलग होने के दर्द में तड़पते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों की आंखों में आंसू ला सकता है. गाने की रिलीज के साथ ही पोस्ट में लिखा गया, 'उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, खोया और कभी समझा नहीं पाए!' यह लाइनें दर्शकों की भावनाओं को सीधे तौर पर छूने का काम कर रही हैं.
गाने पर दर्शकों के जबरदस्त रिएक्शन
गाने के रिलीज होते ही फैंस ने इब्राहिम और खुशी की केमिस्ट्री की तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इग्गी, आपने वाकई कमाल कर दिया; आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है!' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'कितना खूबसूरत गाना है!' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'इग्गी, आप बहुत अच्छे हैं.' कुछ फैंस ने इस गाने के जरिए फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, 'इग्गी, जल्द ही फिल्म में आपकी एक्टिंग देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता!' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म बहुत ही आशाजनक लग रही है, बेहद उत्साहित हूं!'