menu-icon
India Daily

Nadaaniyan song Galatfehmi OUT: रिलीज हुआ नादानियां का गाना गलतफहमी, एक-दूजे के साथ रोमांटिक दिखे Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान, रोमांटिक कॉमेडी में खुशी कपूर के साथ नादानियां में अपने डेब्यू के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं. पहले ट्रैक, इश्क में, के बाद दूसरा गाना गलतफहमी आ गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nadaaniyan song Galatfehmi OUT
Courtesy: Social Media

Nadaaniyan song Galatfehmi OUT: बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' के साथ डेब्यू करने जा रहे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर का नया गाना 'गलतफहमी' रिलीज हो गया है. यह गाना एक दिल दहला देने वाली जुदाई को दर्शाता है, जो दर्शकों की भावनाओं को झकझोर कर रख देगा. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'इश्क में' रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

सोनी म्यूजिक इंडिया ने 17 फरवरी को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने 'गलतफहमी' को रिलीज किया. वीडियो में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जुदाई और दर्द को बखूबी दिखाया गया है. गाने में दोनों को एक-दूसरे से अलग होने के दर्द में तड़पते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों की आंखों में आंसू ला सकता है. गाने की रिलीज के साथ ही पोस्ट में लिखा गया, 'उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, खोया और कभी समझा नहीं पाए!' यह लाइनें दर्शकों की भावनाओं को सीधे तौर पर छूने का काम कर रही हैं.

गाने पर दर्शकों के जबरदस्त रिएक्शन

गाने के रिलीज होते ही फैंस ने इब्राहिम और खुशी की केमिस्ट्री की तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इग्गी, आपने वाकई कमाल कर दिया; आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है!' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'कितना खूबसूरत गाना है!' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'इग्गी, आप बहुत अच्छे हैं.' कुछ फैंस ने इस गाने के जरिए फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, 'इग्गी, जल्द ही फिल्म में आपकी एक्टिंग देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता!' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म बहुत ही आशाजनक लग रही है, बेहद उत्साहित हूं!' 

फिल्म 'नादानियां' का प्रमोशन 

फिल्म की रिलीज से पहले, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर, खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इब्राहिम के साथ कुछ शानदार तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में दोनों को एक दिल के आकार वाले गुब्बारे और कामदेव के पोस्टर के सामने पोज देते हुए देखा गया. फिल्म 'नादानियां' को धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इसका डायरेक्शन शौना गौतम ने किया है, और निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं.

फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है. इसका आधिकारिक सारांश इस प्रकार है: 'जब एक गलतफहमी के कारण उसके दोस्त उसके खिलाफ हो जाते हैं, तो प्यारी अमीर लड़की पिया अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने वाले नए छात्र अर्जुन को अपना बॉयफ्रेंड बनने के लिए काम पर रखती है.'

फिल्म का पोस्टर 

'नादानियां' के पहले पोस्टर में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाया गया है. पोस्टर के साथ एक बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा गया था – 'हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है.'  'गलतफहमी' गाने की इमोशनल थीम और इब्राहिम-खुशी की दमदार परफॉर्मेंस इसे इस साल के सबसे चर्चित रोमांटिक गानों में शामिल कर सकती है. अगर आप भी दर्द भरे गानों के शौकीन हैं, तो यह गाना जरूर सुनें.