Champions Trophy 2025

Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी एकता कपूर के शो में नई नागिन? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

अपकमिंग शो 'नागिन 7' को लेकर रोजाना नई-नई अपडेट्स सामने आ रही है. हाल ही में अब ऐसी अफवाहें चल रही है कि एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में प्रियंका चाहर चौधरी नागिन बनेंगी. हालांकि इन अफवाहों के बारे में अब खुद एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है.

social media

Naagin 7: 'नागिन' सीरियल टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पसंदीदा शो में से एक रहा है. इसकी शुरुआत 2015 में मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी के नायक के रूप में हुई थी. पहला सीजन बेहद सफल रहा और दर्शकों से उसे अपार प्यार और सराहना मिली.

प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी एकता कपूर के शो में नई नागिन?

शो का असर इतना था कि इसकी टीआरपी में भी उछाल देखने को मिला. दूसरा सीज़न और भी बड़ा हिट रहा क्योंकि मौनी रॉय ने करणवीर बोहरा के साथ वापसी की. अदा खान भी दोनों सीजन का अहम हिस्सा थीं. इन सालों में शो ने चार और सीजन जारी किए हैं और दिल और टीआरपी जीतने में सफल रहा है.

नागिन को लेकर चल रहीं कई अफवाहें

इसके बाद ऐसी कई रिपोर्टें आई हैं जिनमें बताया गया है कि मुख्य भूमिका के लिए किसे चुना जा सकता है. बताया जा रहा था कि नागिन का किरदार निभाने के लिए ईशा मालवीय, प्रियंका चाहर चौधरी और चाहत पांडे पर विचार किया जा रहा है. हालांकि उनमें से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

प्रियंका ने किया रिएक्ट

कुछ हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि ईशा और प्रियंका को बिग बॉस 18 के उपविजेता विवियन डीसेना के साथ फाइनल किया गया था. इन अफवाहों पर आखिरकार प्रियंका ने रिएक्ट किया है. इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

'झूठ नहीं बोलूंगी'

उन्होंने लिखा, "अफवाहें? ओह, मैंने उन्हें देखा है. उत्साह? झूठ नहीं बोलूंगी, मैंने इसका आनंद लिया! लेकिन आइए इसे वास्तविक रखें, मुझे नहीं? अब जब हवा साफ हो गई है, तो अधिक रोमांचक चीजों की ओर बढ़ने का समय आ गया है!" खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि टेलीविजन की नई नागिन कौन होगी.