Naagin 7: 'नागिन' सीरियल हमेशा से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी सीरियल में से एक रहा है और इसके 6 सीज़न आ चुके हैं और सभी को पसंद किया गया है. हाल ही में एकता कपूर ने जब 'नागिन 7' की घोषणा की तो सभी हैरान रह गए. जी हां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीम के साथ अपनी एक मीटिंग का वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी जानना चाहता है कि नागिन कहां है? अब इस शो को लेकर निर्माता ने एक और वीडियो शेयर किया है.
मौनी, हिना और तेजस्वी प्रकाश के बाद कौन बनेगी नई नागिन?
वीडियो में एकता कपूर सभी को ईद की शुभकामनाएं दे रही हैं. इसके बाद उन्होंने नागिन की लेखिका तनुश्री दासगुप्ता से नागिन 7 के बारे में पूछा. लेखिका ने कहा कि नागिन जल्द ही आने वाली है. एकता कपूर ने यह भी कहा कि शो बहुत जल्द आएगा. कुछ दिनों पहले ईशा मालवीय ने भी नागिन बनने की खबरों पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने वायरल भयानी से बात करते हुए कहा था, 'आप चाहते हैं कि मैं वहां रहूं. आप कभी नहीं जानते. मुझे नहीं पता. कुछ भी हो सकता है. अगर आप मुझे नागिन के किरदार में देखना चाहते हैं, तो प्लीज जाकर एकता मैम को मैसेज करें.' इसके बाद फैंस को लगा कि वह शो में अपनी एंट्री का सिर्फ इशारा कर रही हैं.
एकता कपूर ने फैंस को इस बात से दे दिया हिंट
इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में अगली लीड होंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने शो के लिए संपर्क किए जाने से इनकार किया है.बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गोर का नाम भी चर्चा में आया था. हालांकि उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन अफवाहों को झूठा करार दिया था. इसके अलावा ऐसी भी खबरें आई हैं कि बिग बॉस 18 के रनर अप विवियन डीसेना को भी नागिन 7 के लिए अप्रोच किया गया है. कहा जा रहा है कि वह मेल लीड रोल निभाएंगे. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि अगली नागिन कौन होगी.