menu-icon
India Daily

'मामा नहीं हैं हमारे पीछे', Munawar Faruqui ने सबके सामने कसा कृष्णा अभिषेक पर तंज

टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो लाफ्टर शेफ्स कल रात 4 अक्टूबर, 2024 को अपने पहले सीजन का शानदार समापन कर चुका है. इस सीजन के आखिरी एपिसोड में एक्टर मेहमान मुनव्वर शामिल हुए थे. जिन्होंने अपनी मस्ती मजाक से एक बार फिर शो में चार चांद लगा दिए. फारुकी को कृष्णा अभिषेक और शो के दूसरे कलाकारों का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Munawar Faruqui
Courtesy: Social Media

Munawar Faruqui: टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो लाफ्टर शेफ्स कल रात 4 अक्टूबर, 2024 को अपने पहले सीजन का शानदार समापन कर चुका है. लाफ्टर मशीन भारती सिंह का होस्ट किया जाने वाला यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से कुछ ही दिनों में फैंस का पसंदीदा बन गया है. हर एपिसोड में इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम अपनी मस्ती-मजाक से अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. खैर, शो के फिनाले में हंसी-मजाक जारी रहती है क्योंकि इसमें खास मेहमान मुनव्वर फारुकी को कृष्णा अभिषेक और शो के दूसरे कलाकारों का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है.

मुनव्वर फारुकी ने किया कृष्णा अभिषेक को रोस्ट

सोशल मीडिया पर छाए प्रोमो के एक क्लिप में मुनव्वर फारुकी को किचन स्टेशन पर कड़ी मेहनत करते और खाना बनाने के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर, कृष्णा आराम से लेटे हुए दिखाई दे रहे थे और उनका सिर भारती की गोद में था. अपनी आरामदायक स्थिति से, कृष्णा ने चुटकी लेते हुए कहा, "और मुनव्वर, जब आपने बिग बॉस में मेहनत नहीं की, तो यहां क्यों कर रहे हो?"

जिसके बाद मुनव्वर फारुकी भी चुप नहीं रहें उन्होंने भी कृष्णा अभिषेक को वापस जवाब दिया. यह संकेत देते हुए कि कृष्णा की सफलता का सीधा श्रेय उनके चाचा गोविंदा को जाता है. मुनव्वर ने कहा, "अरे, आदत हैं हमारी, मामा नहीं हैं हमारे पीछे."

मुनव्वर फारुकी ने लगाई दूसरे कंटेस्टेंट की क्लास

इतना ही नहीं कृष्णा के साथ साथ मुनव्वर ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट को भी खूब रोस्ट किया. मुनावर ने फिनाले प्रोमो में सभी को दिखाया कि वह अभी भी अपने कॉमेडी गेम के टॉप पर हैं. कृष्णा अकेले ऐसे नहीं थे जो उनके तेज-तर्रार रोस्ट का शिकार हुए. इसके अलावा मुनव्वर ने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी मजाकिया अंदाज में चिढ़ाया, जो बिग बॉस में उनके साथ थीं. उन्होंने कहा, "अंकिता एक्टर बहुत अच्छी हैं, लेकिन बीवी और अच्छी हैं, क्योंकि डायलॉग बोलना भूल जाती हैं, लेकिन ताना मारना नहीं भूलती हैं."

सम्बंधित खबर