menu-icon
India Daily

दूसरी बेगम महजबीन संग मुनव्वर फारूकी ने रमजान में किया उमराह, मक्का से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में रमजान के पवित्र महीने के दौरान अपनी बेगम मेहजबीन कोटवाला के साथ मक्का में पहली बार उमराह किया है. कॉमेडियन ने वहां खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Munawar Faruqui Performed Umrah
Courtesy: social media

Munawar Faruqui Performed Umrah: पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारुकी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन एक धार्मिक व्यक्ति हैं और रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख रहे हैं. हाल ही में वह अपनी पत्नी मेहज़बीन कोटवाला के साथ उमराह करने के लिए मक्का गए थे. मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर पवित्र स्थान से तस्वीरें शेयर की हैं.

दूसरी बेगम महजबीन संग मुनव्वर फारूकी ने रमजान में किया उमराह

मुनव्वर फारुकी ने पत्नी महजबीन के साथ अपनी पहली हज यात्रा की कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'दुनिया की सबसे खुबसूरत जगह. मक्का अल्लाह सबको यहां बुलाए और दुआ आप सबके लिए है मैंने मुझे भी अपनी दुआ में याद रखना.'

तस्वीरों में मुनव्वर फारुकी अपनी पत्नी मेहज़बीन के साथ मक्का में पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं. मेहज़बीन ने काला बुर्का पहना हुआ है, जबकि मुनव्वर ने अपने शरीर को सफ़ेद कपड़े से ढका हुआ है. उन्होंने पवित्र स्थान से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें इफ्तारी और कई लोग दिखाई दे रहे है. बता दें कि मुनव्वर फारुकी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं.

सना खान और मुफ्ती अनस के साथ बातचीत के दौरान मुनव्वर ने कहा कि लोगों को शादी पर बहुत पैसा खर्च नहीं करना चाहिए. वह दहेज के भी खिलाफ हैं. मुनव्वर फारुकी ने आगे कहा कि 'दहेज मत दीजिए, शादियों पर ज्यादा खर्च न करें. मैं ऐसे लोगों से मिला हूं जो कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की शादी के लिए पैसे चाहिए. मैंने भी शादी की लेकिन इसे सीक्रेट रखा. मुझे अब वाकई डर लग रहा है. मुझे डर लगता है नजर से, इतना शायद मौत से भी नहीं लगता. इसलिए मैं चीजों को हर किसी की नजरों से दूर रखना चुनता हूं.'