menu-icon
India Daily

Munawar Faruqui: एक्स गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही क्यों खौल उठा मुनव्वर फारूकी का खून? फैन को सरेआम दे दी धमकी! वीडियो वायरल

बिग बॉस 17 जीतने के बाद से ही मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी खबरों में बनी हुई हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मुनव्वर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहे हैं. पिछले साल कॉमेडियन से चुप चाप शादी की जो काफी समय तक चर्चा में बनी हुई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Munawar Faruqui
Courtesy: Social Media

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी एक मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जिन्होंने बिग बॉस 17 जीतने के बाद लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद उन्होंने गेमिंग शो प्लेग्राउंड सीजन 4 होस्ट किया. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मुनव्वर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहे हैं. पिछले साल कॉमेडियन से चुप चाप शादी की जो काफी समय तक चर्चा में बनी हुई थी.
 

बिग बॉस में मुनव्वर के साथ आयशा खान भी शामिल हुईं थी, जिन्होंने कॉमेडियन पर कई रिश्ते रखने और अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला और यहां तक कि अपनी पहली पत्नी जैस्मीन को धोखा देने का आरोप लगाया. हालांकि यह अब अतीत की बात है, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने बिग बॉस 17 के विजेता को नाराज कर दिया. हाल ही में ECLT10 मैच से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुनव्वर को दिखाया गया है.

फैन की किस बात पर भड़के मुनव्वर फारुकी

वायरल क्लिप में, दर्शकों में से एक व्यक्ति 'नाजिला' नाम चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा था. वह व्यक्ति मुनव्वर से नाजिला के ठिकाने के बारे में पूछता रहा. उसने पूछा, 'नाजिला कैसी है?' ऐसा लगता है कि मुनव्वर बहुत परेशान हो गया. वह दर्शकों में बैठे व्यक्ति की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दिया. बाद में उसने उसे जवाब लेने के लिए अपने पास आने के लिए कहा. मुनव्वर ने गुस्से में जवाब दिया, 'इधर आ जा... तू इधर आ जा ना, बताता हूं.' 

Munnawar Bhai Take it seriously Tho...!!
byu/Just_Chill_Yaar inInstaCelebsGossip

आयशा खान ने खोली मुनव्वर की पोल

बिग बॉस 17 के शो में आने के बाद, आयशा खान ने मुनव्वर के बारे में निजी जानकारी लीक करके धमाका कर दिया. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन ने अपनी पहली पत्नी जैस्मीन को धोखा दिया, जबकि उससे उसका एक बेटा भी है. उन्होंने कहा कि यह नाजिला थी, जिसके साथ मुनव्वर अपनी पहली पत्नी को धोखा दे रहा था. आयशा ने आगे कहा कि मुनव्वर ने नाजिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे धोखा दिया.