menu-icon
India Daily

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूखी ने जीता 'बिग बॉस सीजन 17' का खिताब, 50 लाख कैश समेत मिली चमचमाती कार

Bigg Boss 17 Winner: रियालिटी शो 'बिग बॉस सीजन-17' का खिताब मुनव्वर फारूखी ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने जन्मदिन पर इस खिताब को जीता है. ट्रॉफी के साथ ही उनको 50 लाख कैश और एक चमचमाती कार मिली है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
bigg boss

हाइलाइट्स

  • कई सेलेब्स ने की फिनाले में शिरकत
  • अभिषेक कुमार रहे रनर अप

Bigg Boss 17 Winner: फाइनली 'बिग बॉस सीजनल 17' को अपना विनर मुनव्वर फारूखी के रूप में मिल गया है. मुनव्वर फारूखी ने इस सीजन के खिताब को अपने नाम करने के साथ ही एक चमचमाती ट्रॉफी, ब्रैंड न्यू कार और 50 लाख रुपये का इनाम भी जीता है. 105 दिन के इस शो में मुनव्वर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे और अपनी पर्सनल लाइफ के परखच्चे भी उड़वाए. इस बाद भी वे गिरे और उठकर खड़े हुए व इस सीजन को अपने नाम कर गए. इसी दिन मुनव्वर का जन्मदिन भी था.

मुनव्वर फारूखी का मुकाबला अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी के साथ था. मुनव्वर ने शुरू में ही कहा था कि इस सीजन की ट्रॉफी डोंगरी ही जाएगी. वहीं, इस सीजन में हुआ भी ऐसा ही, ट्रॉफी न तो बिलासपुर, न पंजाब गई, उसे डोंगरी का राजा ही अपने साथ ले जा रहा है. मुनव्वर की इस जीत से फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

इन सेलेब्स ने की शिरकत

बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया. इसके साथ ही उन्हें इस सीजन का विनर भी मिल गया. शो को सलमान खान ने होस्ट किया. वहीं, बतौर गेस्ट कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, माधुरी दीक्षित व सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स ने शिरकत की. सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी से अपनी धमाकेदार फरफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया. इस धांसू फरफॉर्मेंस के प्रोमो पहले ही लोगों के सामने आ चुके थे. शो शाम 6 बजे से शुरु होकर रात 12 बजे तक चला. पूरे 6 घंटे चले इस फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारूखी थे. इसके बाद टॉप 2 में मुनव्वर और अभिषेक ही पहुंचे  थे. इसके बाद मुनव्वर विनर और अभिषेक रनरअप रहे. इस शो यह सीजन 15 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था.