Bigg Boss 17 Winner: फाइनली 'बिग बॉस सीजनल 17' को अपना विनर मुनव्वर फारूखी के रूप में मिल गया है. मुनव्वर फारूखी ने इस सीजन के खिताब को अपने नाम करने के साथ ही एक चमचमाती ट्रॉफी, ब्रैंड न्यू कार और 50 लाख रुपये का इनाम भी जीता है. 105 दिन के इस शो में मुनव्वर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे और अपनी पर्सनल लाइफ के परखच्चे भी उड़वाए. इस बाद भी वे गिरे और उठकर खड़े हुए व इस सीजन को अपने नाम कर गए. इसी दिन मुनव्वर का जन्मदिन भी था.
मुनव्वर फारूखी का मुकाबला अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी के साथ था. मुनव्वर ने शुरू में ही कहा था कि इस सीजन की ट्रॉफी डोंगरी ही जाएगी. वहीं, इस सीजन में हुआ भी ऐसा ही, ट्रॉफी न तो बिलासपुर, न पंजाब गई, उसे डोंगरी का राजा ही अपने साथ ले जा रहा है. मुनव्वर की इस जीत से फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Ankita and Mannara are bringing all the right vibes to the #GrandFinale! ⚡🤩
— ColorsTV (@ColorsTV) January 28, 2024
Dekhiye the ultimate #BiggBoss17Finale aaj, 6PM to 12AM sirf #Colors aur @jiocinema par. #BB17 #BiggBoss #GrandFinale@beingsalmankhan@anky1912 @memannara pic.twitter.com/cfcjdOw6wE
बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया. इसके साथ ही उन्हें इस सीजन का विनर भी मिल गया. शो को सलमान खान ने होस्ट किया. वहीं, बतौर गेस्ट कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, माधुरी दीक्षित व सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स ने शिरकत की. सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी से अपनी धमाकेदार फरफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया. इस धांसू फरफॉर्मेंस के प्रोमो पहले ही लोगों के सामने आ चुके थे. शो शाम 6 बजे से शुरु होकर रात 12 बजे तक चला. पूरे 6 घंटे चले इस फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारूखी थे. इसके बाद टॉप 2 में मुनव्वर और अभिषेक ही पहुंचे थे. इसके बाद मुनव्वर विनर और अभिषेक रनरअप रहे. इस शो यह सीजन 15 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था.
Finally Trophy Dongri Jayegi#MunawarFaraqui #BB17 pic.twitter.com/CreVhnmm1V
— ᗩqib ✪ (@aqib8_) January 28, 2024