Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए अपने चुटकुलों के सिलसिले में पूछताछ के लिए पेश न होने पर मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी किया है. पुलिस ने उन्हें 5 अप्रैल को पेश होने को कहा था. इससे पहले दिन में, कुणाल कामरा, जिन्होंने हाल ही में अपने स्टैंड-अप के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, ने इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट से 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत हासिल की. कामरा तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं.
मुंबई पुलिस ने इससे पहले शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर 24 मार्च को FIR दर्ज करने के बाद कामरा को दो समन भेजे थे. मुंबई पुलिस के मुताबिक, कॉमेडियन के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई थी, जबकि बाकी दो शिकायतें एक होटल व्यवसायी और नासिक के एक व्यवसायी ने दर्ज कराई थीं.
23 मार्च को जारी किए गए एक वीडियो में कुणाल कामरा ने 1997 की फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने का पैरोडी वर्जन इस्तेमाल किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया था. इस हरकत की कड़ी आलोचना हुई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की. सूत्रों ने पहले बताया कि कामरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन फिलहाल वह मुंबई में नहीं हैं.
Comedian Kunal Kamra row | Mumbai Police has issued a third notice to Kunal Kamra to appear on 5th April and record his statement. Mumbai Police had called Kunal Kamra twice before for questioning, but he did not appear: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 2, 2025
बाद में, एक बयान में, कामरा ने जोर देकर कहा कि नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है. उनके बयान के एक हिस्से में लिखा था, 'एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने से मेरे अधिकार की प्रकृति नहीं बदलती है.'