सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस का खुलासा, जानें क्या कहा?

धमकी भरा संदेश रविवार सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर आया था. संदेश में कहा गया कि सलमान की गाड़ी को बम से उड़ाया जाएगा और उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया जाएगा.

Imran Khan claims

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली एक और जानलेवा धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आए धमकी भरे संदेश में अभिनेता को उनके घर पर मारने और उनकी गाड़ी में बम रखने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि यह संदेश गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव के 26 वर्षीय व्यक्ति ने भेजा था, जो कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है.

धमकी की जांच
मुंबई पुलिस ने इस मामले में वर्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने संदिग्ध को नोटिस जारी कर 2-3 दिनों के भीतर वर्ली पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा संदेश रविवार सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर आया था. संदेश में कहा गया कि सलमान की गाड़ी को बम से उड़ाया जाएगा और उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया जाएगा.

सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई
इस धमकी के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि सलमान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं. हाल के महीनों में उन्हें कई धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले साल अप्रैल में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर दो बाइक सवारों ने चार राउंड फायरिंग की थी. 

बिश्नोई गैंग का खतरा
बिश्नोई गैंग ने सलमान को कथित तौर पर काले हिरण की हत्या के लिए माफी मांगने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की. पिछले साल की फायरिंग के कुछ हफ्तों बाद नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि बिश्नोई गैंग ने सलमान को उनके पनवेल फार्महाउस जाते समय मारने की साजिश रची थी. 

 

India Daily