बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली एक और जानलेवा धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आए धमकी भरे संदेश में अभिनेता को उनके घर पर मारने और उनकी गाड़ी में बम रखने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि यह संदेश गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव के 26 वर्षीय व्यक्ति ने भेजा था, जो कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है.
धमकी की जांच
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई
इस धमकी के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि सलमान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं. हाल के महीनों में उन्हें कई धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले साल अप्रैल में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर दो बाइक सवारों ने चार राउंड फायरिंग की थी.
#WATCH | Mumbai | Security heightened outside Actor Salman Khan's residence after a death threat against him
— ANI (@ANI) April 14, 2025
According to Mumbai Police, the threat to kill Salman Khan and blow up his vehicle was sent via WhatsApp to the Worli Transport Department’s official number.
A case has… pic.twitter.com/SJ6sfaZtdW
बिश्नोई गैंग का खतरा
बिश्नोई गैंग ने सलमान को कथित तौर पर काले हिरण की हत्या के लिए माफी मांगने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की. पिछले साल की फायरिंग के कुछ हफ्तों बाद नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि बिश्नोई गैंग ने सलमान को उनके पनवेल फार्महाउस जाते समय मारने की साजिश रची थी.