menu-icon
India Daily

चेहरे पर जमी गंदगी को एक्ट्रेसेस ऐसे करती हैं साफ, आप भी जान लें ये देसी हैक

रोज की भागदौड़ के बीच हम अपना ख्याल रखना तो भूल ही जाते हैं. धूल-मिट्ट, धूप और थकान के कारण हमारा चेहरा डल होने लगता है. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए कई बार हम पार्लर में एक्स्ट्रा पैसे लगाते है लेकिन केमिकल चेहरे पर जाता है तो अलग तरह की दिक्कत होने लगती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
malaika
Courtesy: x

रोज की भागदौड़ के बीच हम अपना ख्याल रखना तो भूल ही जाते हैं. धूल-मिट्ट, धूप और थकान के कारण हमारा चेहरा डल होने लगता है. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए कई बार हम पार्लर में एक्स्ट्रा पैसे लगाते है लेकिन केमिकल चेहरे पर जाता है तो अलग तरह की दिक्कत होने लगती है और साथ ही हमारी जेब भी ढीली हो जाती है. इसलिए आज हम एक असरदार और किफायती नुस्खा बताने वाले है जिसको आप अपने चेहरे पर लगाकर ग्लो ला सकते हैं.

ये एक प्राकृतिक मिट्टी है जो त्वचा को साफ करने, मुंहासों को कम करने और उसे चमकदार बनाने में मदद करती है. साथ ही आपके चेहरे की सारी गंदगी भी साफ हो जाएगी और आपकी स्किन फिर से खिली-खिली हो जाएगी.

ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

आज जो हम आपको नुस्खा बताएंगे वो मलाइका अरोड़ा का है. एक्ट्रेस मुल्तानी मिट्टी को अपने चेहरे पर लगाती हैं और मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है और ये एक तरह का क्लींजर है जो आपके पोर्स में जमी गंदगी को दूर भगाता है. अगर आपके चेहरे पर गंदगी नहीं होगी तो स्किन पर पिंपल्स भी नहीं निकलेंगे और ये चेहरे में ठंडक का एहसास दिलाता है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को टाइट करने के लिए होती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां की समस्या खत्म हो जाती है.

  • मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • शहद- 2 चम्मच
  • गुलाब जल- जरूरत अनुसार
  • चंदन- 1 चम्मच
  • नींबू- 1 चम्मच​
  1. सबसे पहले आप एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल डालकर उसका पेस्ट बना लें
  2. इसके बाद इस पेस्ट को 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें.
  3. 10 मिनट बाद पेस्ट में शहद और नींबू डालकर उसको अच्छे से मिक्स कर लें.
  4. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट बाद साफ पानी से धूल लें.
  5. याद रखें चेहरे को पानी से धूलने के बाद इस पर मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें.