IPL 2025

Anupamaa: रणदीप राय के बाद 'अनुपमा' सीरियल में हुई इस पॉपुलर स्टार की एंट्री, अनु की जिंदगी में आएगी तबाही?

रणदीप राय और मनीष गोयल ने हाल ही में रूपाली गांगुली की अनुपमा में एंट्री की है. अब एक और अभिनेता शो में खलनायक के किरदार में धमाकेदार एंट्री करने वाला है.

social media

Anupamaa New StarCast: रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' टीवी का टॉप सीरियल है. हाल ही में शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले हैं. प्रेम और राही की शादी के बाद अनु ने एक नया सफर शुरू किया. उसने सेंट्रल जेल के कैदियों को डांस सिखाना शुरू किया. वहां उसकी मुलाकात राघव से हुई जो काफी गुस्से वाले स्वभाव का है. हालांकि, अनु को उसके गुस्से में कुछ दर्द छिपा नजर आता है.

 रणदीप राय के बाद 'अनुपमा' सीरियल में हुई इस पॉपुलर स्टार की एंट्री

मनीष गोयल ने शो में राघव के रूप में एंट्री ली. अनु उनकी सबसे बड़ी साथ देने वाली बन गईं और उन्हें बाहर आने में मदद की. वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही की जिंदगी में मोहित की एंट्री होती है. मोहित का किरदार रणदीप राय ने निभाया है. उसने राही को गुंडों से बचाने में प्रेम की मदद की. पिछले कुछ एपिसोड से यह साफ है कि वह ख्याति का बेटा है और इसके पीछे कोई बड़ा राज है. वह खलनायक की तरह ज्यादा दिखता है. अब शो में एक और बड़ी एंट्री देखने को मिलेगी. मुकुंद कपाही ने शो में विलेन के तौर पर एंट्री ली है.

इन शोज में नजर आ चुके हैं मुकुंद कपाही

वह मोहित के दोस्त की भूमिका निभाएंगे. मुकुंद ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि वह शो में एक निगेटिव किरदार के रूप में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय के बाद टीवी पर वापस आकर एक्साइटेड हैं. उन्होंने आगे कहा, "राजन शाही के साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने इस भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा किया और मैं इस तरह के सफल शो का हिस्सा बनकर खुश हूं. मुकुंद कभी-कभी इत्तेफाक से, नीमा डेन्जोंगपा, बड़े अच्छे लगते हैं 2, मन सुंदर, शुभ लाभ - आपके घर में, स्पाई बहू और पिशाचिनी जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे हैं.