Mukesh Khanna and Kapil Sharma: दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना, जिन्हें भारतीय टेलीविजन पर उनके यादगार किरदारों शक्तिमान और भीष्म पितामह के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो पर तीखा हमला किया है. मुकेश ने न सिर्फ कपिल के शो को 'अश्लील' बताया, बल्कि अवॉर्ड फंक्शन की एक घटना साझा करते हुए कहा कि कपिल ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था.
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक अवॉर्ड फंक्शन में कपिल शर्मा के बगल में बैठे थे. इस दौरान कपिल ने उनसे एक बार भी तमीज नहीं दिखाई. उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे इंडस्ट्री में भले ही हम किसी से परिचित न हों, लेकिन मिलते ही हम 'कैसे हैं आप' जरूर पूछते हैं. कपिल मेरे बगल में 10 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा. यह दिखाता है कि उनके पास कोई तमीज नहीं है,'.
कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए मुकेश खन्ना ने इसे 'अश्लील' करार दिया. उन्होंने कहा कि शो के ज्यादातर चुटकुले अभद्र और बेवकूफी भरे होते हैं. उन्होंने कहा, 'कपिल का शो ऐसे चुटकुलों पर आधारित है जो किसी की गरिमा का सम्मान नहीं करते. यह मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है,'.
मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो में रामायण एक्टर अरुण गोविल के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह सवाल सुनकर चौंक गए थे. 'कपिल ने अरुण जी से पूछा, ‘आप नहा रहे हैं, और भीड़ चिल्ला रही थी, देखो देखो राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनता है.’ यह सवाल बहुत घटिया था. अगर मैं वहां होता, तो पागल हो जाता. एक ऐसे व्यक्ति से, जिसकी छवि बहुत बड़ी है, आप ऐसा सवाल कैसे पूछ सकते हैं?'
अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम न करने के बावजूद, मुकेश खन्ना ने कहा कि जब भी वह उनसे मिलते हैं, तो अदब का परिचय देते हैं. उन्होंने कहा, 'अमिताभ जी से मिलते ही मैं हमेशा उनका हालचाल पूछता हूं. कपिल को भी यही करना चाहिए था. लेकिन उनके व्यवहार से यह साफ है कि वह अहंकार और लापरवाही से भरे हुए हैं,'