'मेरे बगल में आकर बैठ गया, वो असभ्य है...', कपिल शर्मा के बारे में ऐसा क्यों बोले मुकेश खन्ना?
शक्तिमान में गंगाघर का रोल अदा कर मुकेश खन्ना घर-घर में फेमस हो गए हैं. इस शो को काफी पसंद किया गया था और बच्चा-बच्चा इस शो का दीवाना था. शो भले बंद हो गया हो लेकिन मुकेश खन्ना को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.
शक्तिमान में गंगाघर का रोल अदा कर मुकेश खन्ना घर-घर में फेमस हो गए हैं. इस शो को काफी पसंद किया गया था और बच्चा-बच्चा इस शो का दीवाना था. शो भले बंद हो गया हो लेकिन मुकेश खन्ना को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. मुकेश खन्ना अक्सर किसी न किसी मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा को लेकर ऐसी बात कही जो कि उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वो उनसे गुस्सा भी हो सकते हैं.
मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'प्यार का दर्द मीठा-मीठा' के लिए मुझे अवॉर्ड मिला था और उसी वक्त इसको भी मिलना था क्योंकि इसका नया-नया शो शुरू हुआ था. ये यहां भाग-भागकर आया और मेरे बगल में बैठ गया.
मुझे बुरा नहीं लगा लेकिन एक कस्टम होता है कि आप बोलो कैसे हैं सर...लेकिन ये बस बैठा रहा जो कि मुझे लगता है असभ्य है. इस दौरान मुकेश खन्ना से पूछा गया कि आप क्या कपिल शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हां, कपिल शर्मा के बारे में बता रहा हूं.
मुकेश खन्ना ने कही ये बात
मुकेश खन्ना की इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये भाईसाहब कौन हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये आदमी बस हर वक्त मैं-मैं में ही रह जाता है. वहीं एक यूजर ने लिखा- कि ये बिल्कुल सही बोल रहा है क्योंकि आपसे अगर उम्र और तजुर्बा में कोई बड़ा है तो आप उसका सम्मान करें लेकिन कपिल शर्मा में ऐसा कुछ नहीं है. वहीं एक यूजर ने लिखा- पता नहीं कपिल शर्मा खुद को क्या समझता है.