menu-icon
India Daily

Mufasa Box Office Collection: 'पुष्पराज' के आगे नहीं झुकी हॉलीवुड की 'मुफासा', किंग खान की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, की धाकड़ कमाई

हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' भारत में भी अच्छी कमाई कर रही है. 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लॉयन किंग यूनिवर्स की इस अगली कड़ी में मुफासा की कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mufasa Box Office Collection
Courtesy: Social Media

Mufasa Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग', जिसे बैरी जेनकिंस ने डायरेक्ट किया है, 20 दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म 'वनवास' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लॉयन किंग यूनिवर्स की इस अगली कड़ी में मुफासा की कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

फिल्म, एक अनाथ शावक मुफासा की यात्रा को दर्शाती है, और इसकी कहानी भारतीय दर्शकों के दिलों को छू रही है. यही वजह है कि 'पुष्पा 2' और 'वनवास' जैसी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के सामने भी यह शानदार प्रदर्शन कर रही है.

दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े

सैक्निल्क के अनुसार, 'मुफासा' ने अपने पहले दिन इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में कुल 8.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने सुबह 10:15 बजे तक 13.54 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इस तरह, फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल डेटा आने के बाद बदलाव संभव है. फिर भी, यह साफ है कि फिल्म भारत में अच्छा कारोबार कर रही है.

'पुष्पा 2' से दे रही कड़ी टक्कर

अनिल शर्मा की डायरेक्टेड फिल्म 'वनवास', जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं, 'मुफासा' के साथ ही रिलीज हुई थी. हालांकि, 'वनवास' की ओपनिंग सिर्फ 60 लाख रुपये की रही और दूसरे दिन भी इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये के आस-पास ही सिमट गई.

दूसरी ओर, 'पुष्पा 2' ने पहले ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है. इसके बावजूद, 'मुफासा' की कमाई में कोई कमी नहीं दिख रही है. दोनों फिल्मों के रोज के कलेक्शन में मामूली अंतर है, लेकिन 'मुफासा' दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है.

शाहरुख खान और उनके बेटों ने दी आवाज

फिल्म में शाहरुख खान ने अपने बेटों अबराम और आर्यन खान के साथ खास रोल निभाया है. तीनों ने फिल्म के अहम किरदारों को अपनी आवाज दी है. शाहरुख ने मुफासा, अबराम ने युवा मुफासा, और आर्यन ने सिंबा के किरदार को आवाज देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है.

फिल्म की कहानी न केवल दिल को छूने वाली है, बल्कि इसका बेहतरीन एनीमेशन और दमदार डायलॉग भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं. यह फिल्म भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच समान रूप से पॉपुलर हो रही है.