menu-icon
India Daily

Roadies Double Cross: 'तेरे रैपटे पड़ेंगे...', 'एमटीवी रोडीज XX' शो पर आपस में भिड़े प्रिंस नरूला और एल्विश यादव, वीडियो वायरल

हाल ही में शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच हद से ज्यादा लड़ाई आगे बढ़ गई और दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की भी धमकी दे डाली.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Roadies Double Cross
Courtesy: social media

Roadies Double Cross: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इस बार शो में पुराने लीडर रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और नेहा धूपिया हैं. लेकिन एक और नए लीडर ने शो में एंट्री की हैं, वो है एल्विश यादव. शो के ऑडिशन के टाइम पर भी इन चारों में भी दर्शकों ने तीखी लड़ाई होते हुए देखी है. लेकिन अब हाल ही में शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच हद से ज्यादा लड़ाई आगे बढ़ गई और दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की भी धमकी दे डाली. 

'एमटीवी रोडीज XX' पर भिड़े प्रिंस नरूला और एल्विश यादव

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रिंस और एल्विश के बीच टास्क के दौरान तीखी लड़ाई हो जाती है. प्रोमो में दोनों एक-दूसरे को खूब कोसते हैं और कमेंटबाजी करते हैं. इसके बाद प्रिंस एल्विश के स्नेक वेनम केस को लेकर कमेंट करते हैं जिसके बाद एल्विश कहते हैं कि अपने समय को अच्छे से हैंडल करो, मेरा एरा चल रहा है, लेकिन आपका फेज चला गया है. तुम्हारे जैसे सांपों पर ही केस चलते हैं. इसपर प्रिंस जवाब देते हैं कि मेरा एरा दशकों से चल रहा है, केस तुम पर लगा है मुझपर नहीं. 

प्रिंस नरूला की बात सुनकर एल्विश यादव भड़क जाते हैं और गुस्से में प्रिंस की तरफ आते हैं और कहते हैं कि तेरे रैपटे पड़ेंगे जिसके बाद प्रिंस कहते हैं तुझे पड़ेगा. दोनों एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की करते हुए नजर आते हैं. दोनों लीडर्स की लड़ाई होते हुए बाकी के लीडर्स और कंटेस्टेंट्स दोनों की तरफ देखते रहते हैं. आपको बता दें कि एल्विश यादव फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं. 

22 फरवरी से शुरू होगा 'एमटीवी रोडीज XX'

नोएडा पुलिस ने उन्हें रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में साल 2024 के मार्च में गिरफ्तार किया था. हालांकि एल्विश ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है. वहीं शो की बात करें तो 'एमटीवी रोडीज XX' का 11 जनवरी को प्रीमियर हुआ था और इसके बाद अब ऑडिशन के बारह एपिसोड के बाद यह 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.