menu-icon
India Daily

मृणाल ठाकुर ने काटा श्रुति हासन का पत्ता, इस फिल्म में अदिवि शेष के साथ करती दिखेंगी रोमांस

Dacoit A Love Story: अदिवि सेष की अपकमिंग फिल्म 'डकैत: अ लव स्टोरी' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. पहले खबरें आईं कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है. ऐसे में अब चर्चा है कि उनकी जगह मृणाल ठाकुर को कास्ट किया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Dacoit: A Love Story
Courtesy: Twitter

Mrunal Thakur Dacoit: इन दिनों फिल्म Dacoit: A Love Story सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है जिसमें Adivi Sesh एक्टर हैं. इस फिल्म को लेकर पहले खबर आई थी कि Shruti Haasan फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन अब ताजे अपडेट के मुताबिक, उनकी जगह Mrunal Thakur ने ले ली है.

मृणाल ठाकुर इस फिल्म से अपनी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म का अपडेट देते हुए Adivi Sesh ने हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस नए बदलाव का एलान किया. उन्होंने लिखा, 'उसे बचा लो...लेकिन हुआ क्या...वो क्या है?  कल पता चलेगा...' एक्टर ने इस पोस्ट के साथ दिलचस्प पोस्टर भी शेयर किया गया, जिसमें सिर्फ एक्ट्रेस की आंखें दिखाई गई हैं. 

श्रुति हासन को किया गया था साइन

जानकारी के लिए बता दें, पहले खबरें आई थीं कि Shruti Haasan को फिल्म में लीड रोल के रूप में साइन किया गया था. इसके साथ फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था जिसमें दोनों सितारे नजर आ रहे थे. हालांकि, बाद में यह रिपोर्ट आई कि Shruti Haasan और फिल्म के मेकर्स के बीच क्रिएटिव बहस के कारण उन्होंने प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का फैसला लिया गया है. 

एक्टर के साथ रोमांस करते दिखेंगी Mrunal

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर ज्यादा कंट्रोल रखने के कारण Shruti ने फिल्म छोड़ दी. अब, इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा में Mrunal Thakur को लीड रोल में देखा जाएगा और वह Adivi Sesh के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी. इस फिल्म के डायरेक्टर Shaneil Deo हैं.