menu-icon
India Daily

ओह नो! न्यू ईयर पार्टी से लिकलते ही नशे में लड़खड़ाई मौनी रॉय, पति और दोस्त दिशा ने सहारे से गाड़ी में बैठाया, Video

कल नए साल के पहले दिन जहां हर कोई जश्न के माहौल में डूबा हुआ था वहीं बी टाउन सेलेब्स भी इस दिन का जश्न मना रहे हैं. लेकिन इस बीच एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी के वायरल हो रहा है उसमें बी टाउन एक्ट्रेस मौनी रॉय नशे में लड़खड़ाती दिखाई दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mouni Roy
Courtesy: Instagram

Mouni Roy: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इस बार अपने नए साल की शुरुआत थोड़ी अलग अंदाज में की. वह अपने पति सूरज नांबियार और अपनी करीबी दोस्त एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ न्यू ईयर पार्टी से बाहर आ रही थीं, जब अचानक वह भिड़ और कैमरों के सामने गिर पड़ीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

गिरने के बाद दिशा पाटनी ने की मदद

वायरल हो रहे वीडियो में मौनी रॉय सड़क पर गिरती हुई नजर आ रही हैं. जैसे ही वह गिरती हैं, उनके आस-पास खड़े लोग, जिनमें कई कैमरामैन भी शामिल हैं, तुरंत घबराए और उनकी मदद के लिए दौड़े. मौनी की बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी उनके पास मौजूद थीं और उन्होंने तुरंत अपनी दोस्त को संभालते हुए खड़ा किया. वहीं, मौनी के पति सूरज नांबियार भी उनकी मदद के लिए आगे बढ़े और उन्हें संभालते हुए कार तक ले गए. 

लोगों ने वीडियो पर किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह कौन सा तरीका है न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का?' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'मौनी तो पूरी तरह से नशे में धुत हैं.' हालांकि, एक और यूजर ने दिशा पाटनी की तारीफ करते हुए लिखा, 'दिशा सच में मौनी की बहुत अच्छी दोस्त हैं, हमेशा मदद करते हुए दिखती हैं.'

यह घटना हालांकि मौनी के लिए थोड़ी अप्रिय रही, लेकिन उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया और जल्दी ही खुद को संभाल लिया. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि मौनी ने अपनी गिरने की घटना को ज्यादा गंभीर नहीं लिया और फिर से खुश-मिजाज अंदाज में अपनी गाड़ी की ओर आगे बढ़ती हुई दिखीं. इस छोटे से दुर्घटना के बावजूद, मौनी रॉय को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

मौनी रॉय का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी जल्द ही 'सलाकार' फिल्म में नजर आएंगी, जिसे फारुक कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा, मौनी रॉय की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनके बारे में उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.

वहीं, मौनी की बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी भी अपनी आगामी फिल्मों के लिए चर्चा में हैं. दिशा जल्द ही अहमद खान की डायरेक्टेड फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी. इसके अलावा, वह मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग 2' में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

मौनी रॉय के साथ हुए इस छोटे से हादसे ने भले ही उन्हें कुछ पल के लिए असहज कर दिया हो, लेकिन उनकी दोस्ती और पति का समर्थन ही उन्हें सही समय पर संभालने में मददगार साबित हुआ. दिशा पाटनी की मदद और पति सूरज नांबियार की देखभाल ने साबित कर दिया कि मुश्किल घड़ी में उनके करीबी लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं.