Mouni Roy Slams Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में AI-पावर्ड डीपफेक वीडियो और ऑनलाइन ट्रोलिंग पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे एक खतरनाक ट्रेंड बताया जो न केवल सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी पर हमला करता है बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें गहराई से प्रभावित करता है. अपनी अपकमिंग फिल्म 'द भूतनी' के प्रमोशन के दौरान मौनी ने इस संवेदनशील मुद्दे पर विस्तार से बात की.
मौनी ने जूम के साथ बातचीत में कहा, 'मैं यहां बहुत ईमानदार रहूंगी. शुरू में, जब मैं उन टिप्पणियों को पढ़ती थी, और आज भी कभी-कभी जब आप उन AI वीडियो को देखते हैं, तो यह बहुत ही शर्मनाक होता है. किसी और के शरीर पर अपना चेहरा देखना—वो भी विकृत रूप में—बेहद घृणित लगता है. आप सोचते हैं कि ये लोग आखिर जा कहां रहे हैं? उनका उद्देश्य क्या है? क्योंकि आप सिर्फ लोगों के श्राप और बुरी इच्छाएं इकट्ठा कर रहे हैं.'
मौनी रॉय ने बताया कि सोशल मीडिया पर आने वाली घृणात्मक टिप्पणियों और ट्रोलिंग से शुरू में वह अंदर से टूट जाती थीं. उन्होंने कहा, 'शुरू में, मैं उनकी प्रोफाइल पर जाकर उन्हें ब्लॉक कर देती थी क्योंकि मुझे सोशल मीडिया की समझ नहीं थी. अब, मैं सोचती हूं कि ये लोग वाकई दयनीय हैं. मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.'
ट्रोलिंग के इस माहौल में भी मौनी ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'मैं इस बात को नकार नहीं सकती कि लोग मुझे देखना चाहते हैं, मुझे प्यार करते हैं. हां, नफरत बहुत है, लेकिन फैंस का प्यार उससे कहीं बड़ा है. मुझे चिंता इस बात की है कि इंटरनेट किस दिशा में जा रहा है—यह बहुत ही विषाक्त होता जा रहा है. लोग क्रूरता की हदें पार कर रहे हैं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही हॉरर-एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक भूत ‘मोहब्बत’ का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को सिद्धांत कुमार सचदेव ने डायरेक्ट किया है और इसमें मौनी के साथ संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन अजय देवगन व रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ भी रिलीज़ हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की भिड़ंत देखना दिलचस्प होगा.