menu-icon
India Daily

Most expensive Cameo: 3 मिनट के रोल के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने वसूली मोटी फीस, साउथ की किस फिल्म में करेंगे कैमियो?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब क्रिकेट के साथ साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यह फिल्म आज यानी 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और क्रिकेट फैंस इस फिल्म में अपने पसंदीदा बल्लेबाज को देखकर काफी खुश हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Most expensive Cameo
Courtesy: Social Media

Most expensive Cameo: क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. 38 साल के क्रिकेटर ने एक अपकमिंग तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड से फिल्मों में कैमियो किया है. वह साउथ इंडियन एक्टर नितिन की फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म आज यानी 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और क्रिकेट फैंस इस फिल्म में अपने पसंदीदा बल्लेबाज को देखकर काफी खुश हैं.

इससे पहले डेविड को पुष्पा पर खूब रील बनाते देखा गया है. अब लोग फिल्मों में उनका हुनर ​​देखने जा रहे हैं. खबर है कि क्रिकेटर ने एक छोटे से कैमियो के लिए मेकर्स से काफी मोटी रकम वसूल की है.

रॉबिनहुड के लिए डेविड वॉर्नर की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड वॉर्नर को कैमियो के लिए 2.5 करोड़ की फीस मिली है. उनका रोल सिर्फ 2 मिनट 50 सेकंड का है, जिसे 2 दिन में शूट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड ने एक दिन के लिए 1.25 करोड़ चार्ज किए हैं. अब रॉबिनहुड के लिए इतनी फीस लेने के बाद डेविड ने खुद को महंगे कैमियो का रिकॉर्ड रखने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

सोशल मीडिया का रिएक्शन

डेविड वॉर्नर की फीस जानने के बाद उनके फैंस हैरान नजर आए और सोशल मीडिया पर कमेंट करने के लिए कूद पढ़े. एक यूजर ने लिखा, 'वह भी प्रमोशन का हिस्सा बन रहे हैं.' दूसरे ने कमेंट में लिखा, 'बिल्कुल सही, अब यह मजेदार होने वाला है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि यह इसके लायक है और पैसा बर्बाद नहीं होगा.'

फिल्म के बारे में

रॉबिनहुड की बात करें तो इसे वेंकी कुदुमुला ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मैत्री मूवी प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी है. नितिन एक चालाक चोर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक निजी सुरक्षा अधिकारी का रोल निभाता है. फिल्म में हास्य, शानदार एक्शन और तेज-तर्रार कहानी का मिश्रण है. श्रीलीला ने कहानी में एक अहम किरदार नीरा वासुदेव का किरदार निभाया है. सहायक कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में काइल पॉल और वेनेला किशोर शामिल हैं और साउंडट्रैक जी.वी. प्रकाश कुमार का है. फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.