menu-icon
India Daily

Abhinaya Engagement: मूकुथी अम्मन 2 स्टार अभिनय ने की सगाई, 15 साल के रिश्ते पर लगाई परमानेंट मुहर

साउथ एक्ट्रेस अभिनय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कैंडिड फोटो के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिल को छू लेने वाले नोट के साथ अपनी खुशी भी व्यक्त की. दोनों ने अपनी शानदार सगाई की अंगूठियों को गर्व से दिखाया

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhinaya Engagement
Courtesy: Instagram

Abhinaya Engagement: साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस अभिनय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कैंडिड फोटो के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. हालांकि उन्होंने अपने मंगेतर की पहचान नहीं बताई, लेकिन पानी की एक्ट्रेस बहुत खुश नजर आईं, तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिल को छू लेने वाले नोट के साथ अपनी खुशी भी व्यक्त की.

इंस्टाग्राम पर अभिनय ने एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका हाथ उनके मंगेतर के हाथ के साथ था और वे दोनों एक साथ मंदिर की घंटी बजा रहे थे. दोनों ने अपनी शानदार सगाई की अंगूठियों को गर्व से दिखाया, दोनों में ही एक चमकदार हीरे का सेंटरपीस लगा हुआ था.

साउथ एक्ट्रेस अभिनय ने  रचाई सगाई

तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभिनय ने एक दिल को छू लेने वाला नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के इस नई शुरुआत के बारे में अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'घंटियां बजाओ, आशीर्वाद गिनें-हमेशा के लिए आज से शुरुआत होती है! #सगाई #घंटियांऔरआशीर्वाद' 

ऑन मनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनया के मंगेतर को उसका बचपन का दोस्त बताया जाता है, और दोनों 15 साल से रिलेशनशिप में हैं. यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.

15 सालों से रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस

दिवा, जो सुनने और बोलने में अक्षम है, ने अपने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उसने साझा किया, 'मैं एक रिलेशनशिप में हूं. मेरा एक बॉयफ्रेंड है. हम बचपन के दोस्त हैं, और हमारा प्यार 15 साल तक चला है. वह मेरा सबसे करीबी दोस्त है. मैं उससे किसी भी विषय पर बात कर सकती हूं, और वह बिना किसी फैसले के मेरी बात सुनता है. बातचीत के माध्यम से हमारा प्यार बढ़ता गया.'

बता दें की, अभिनया ने 2009 में तमिल फिल्म नादोडिगल से अपनी फिल्मी शुरुआत की, जिसमें शशिकुमार और विजय वसंत के साथ अभिनय किया. फिल्म में उनके प्रदर्शन ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई, जिससे कई दूसरे प्रोजेक्ट के लिए उनका रास्ता साफ हुआ.