Box Office Report: 27 मार्च को 2025 को सिनेमाघरों में मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान फिल्म रिलीज हुई थी. ऐसे में सिनेमाघरों में 'एल2: एम्पुरान', 'छावा' और 'द डिप्लोमैट' तीन फिल्में चल रही हैं. हालांकि, इन फिल्मों में से सिर्फ छावा का परफॉरमेंस जबरदस्त चल रहा है. मोहनलाल और जॉन अब्राहम की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं. आइए जानते हैं शुक्रवार को इन फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा और अब तक इनकी कुल कमाई कितनी रही.
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2: एम्पुरान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन फिल्म बुरी तरह औंधे मुंह गिरी. शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में 45 फीसदी की गिरावट आई. कलेक्शन की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपये रहा. फिलहाल मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की कुल कमाई 33.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो फिल्म पर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराएगा.
'छावा' लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. छठे हफ्ते में भी इस फिल्म ने 16.3 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया. 43वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की. 'छावा' की कहानी और शानदार एक्टिंग ने इसे दर्शकों के बीच ब्लॉकबस्टर बना दिया है. अब तक फिल्म की भारत में कुल कमाई 590.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आंकड़ा जल्द ही 600 करोड़ को पार कर सकता है.
'द डिप्लोमैट' की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन अपनी दमदार कहानी और सितारों की बेहतरीन एक्टिंग की वजह से यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. 15वें दिन फिल्म ने 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया, जिसके साथ अब इसकी कुल कमाई 28.85 करोड़ रुपए हो गई है. हालांकि कमाई के मामले में फिल्म बड़ी हिट साबित नहीं हुई, लेकिन दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.