menu-icon
India Daily

L2 Empuraan: राजनीतिक विवादों में फंसी मोहनलाल की एल2 एम्पुरान, इस चक्कर में मांगनी पड़ी माफी

एक्टर मोहनलाल की हालिया रिलीज फिल्म एल2 एम्पुरान लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है. अब इसी मुद्दे को लेकर मोहनलाल ने माफी मांगी है. अपने फेसबुक पर मोहनलाल ने अपने फैंस को भरोसा दिया कि 'ऐसे विषय' फिल्म से हटा दिए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
L2 Empuraan
Courtesy: Social Media

L2 Empuraan: गुजरात दंगों की कहानी को लेकर एल2 एम्पुरान को लगातार निशाना बनाया जा रहा था. एक्टर मोहनलाल ने अब इस को लेकर माफी मांगी है. अपने फेसबुक पर मोहनलाल ने अपने फैंस को भरोसा दिया कि 'ऐसे विषय' फिल्म से हटा दिए जाएंगे. अपने नोट में उन्होंने अपने फैंस से 'इससे हुई परेशानी' के लिए माफी भी मांगी.

अपने पोस्ट में मोहनलाल ने लिखा कि कैसे कुछ सीन ने राजनीतिक अशांति पैदा की है. उन्होंने मलयालम में लिखा, 'मुझे पता चला है कि लूसिफर फ़्रैंचाइज के दूसरे भाग एम्पुरान में दिखाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों ने मेरे कई चाहने वालों को बहुत परेशान किया है. एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या संप्रदाय के प्रति नफ़रत न फैलाए.'

मोहनलाल ने ली फिल्म की 'जिम्मेदारी' 

उन्होंने अपने माफीनामे में यह भी कहा कि 'फिल्म के पीछे हम सभी की जिम्मेदारी है'. इसलिए, एम्पुरान की टीम और मैं अपने चाहने वालों को हुई परेशानी के लिए बहुत खेद व्यक्त करते हैं, और इस अहसास के साथ कि फिल्म के पीछे हम सभी की जिम्मेदारी है, हमने मिलकर फिल्म से ऐसे विषयों को हटाने का फैसला किया है,' 

इसके साथ ही अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने आगे लिखा, 'मैंने पिछले चार दशकों से अपना फिल्मी करियर आप में से एक के रूप में जिया है. आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है. मेरा मानना ​​है कि मोहनलाल से बढ़कर कोई नहीं है...प्यार से, मोहनलाल #L2E #Empuraan,' 

L2: Empuraan विवाद पर CBFC का निर्देश 

विवाद के बाद, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म की टीम को 17 बदलाव करने का आदेश दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने केंद्र के हस्तक्षेप के बाद यह आदेश दिया. केरल में CBFC के कार्यालय ने फिल्म का रिव्यू किया और टीम से बदलाव के लिए कहा. अगर L2: Empuraan के बताए हुए सीन का बदलाव किया जाता है, तो फिल्म को अगले कुछ दिनों में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है.