menu-icon
India Daily

L2 Empuraan Box Office Day 10: बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' की रफ्तार जारी, जानें शनिवार का कलेक्शन

फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंचने में कुछ ही दूर है. चलिए जानते हैं कि 'एल 2 एम्पुरान' ने दूसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
L2 Empuraan Box Office Day 10
Courtesy: social media

L2 Empuraan Box Office Day 10: फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंचने में कुछ ही दूर है. चलिए जानते हैं कि 'एल 2 एम्पुरान' ने दूसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है. 

बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' की रफ्तार जारी

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'एल2: एम्पुरान' काफी विवादों का सामना कर रही है. इस बीच बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में भी फर्क आया है. इसके बावजूद फिल्म कुल कमाई में 94.12 करोड़ रुपये का मील का पत्थर पार करने में सफल रही है. शनिवार को 'एल2: एम्पुरान' ने अपने दूसरे हफ्ते में 3.50 करोड़ रुपये कमाए. कुल मिलाकर 94.12 करोड़ रुपये हो गए.

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस पहला दिन 21 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 2 11.5 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 3 13.35 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 4 13. 65 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 5 8.59 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 6 8.55 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 7 5.65 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 8 3.6 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 9 2.9 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस दिन 10 3.50 करोड़ रुपये

एल2: एमपुरान बॉक्स ऑफिस कुल 94.12 करोड़ रुपये

इससे पहले मोहनलाल ने एक्स पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के बारे में एक नोट शेयर किया था. मोहनलाल की पोस्ट में लिखा था, 'एल2: एमपुरान अब मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यह मोमेंट केवल हमारा नहीं है, बल्कि सिनेमाघरों में गूंजने वाली हर धड़कन, हर खुशी, हर आंसू, आपका है. आपके नजदीकी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है.'

एल2: एम्पुरान लूसिफर की कहानी को आगे बढ़ाता है, जिसमें मोहनलाल ने स्टीफन नेदुम्पल्ली की अपनी भूमिका को दोहराया है और पृथ्वीराज उनके भरोसेमंद सहयोगी, जायद मसूद की भूमिका निभा रहे हैं.