L2 Empuraan OTT Release: पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित 'एल2 एम्पुरान' का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस, आशीर्वाद सिनेमा और श्री गोकुलम मूवीज द्वारा किया गया है. यह फिल्म इस साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. चलिए जानते हैं कि यह फिल्म कब OTT पर रिलीज होगी.
अब घर बैठकर देखिए 'एल 2: एम्पुरान'
'एल2 एम्पुरान' में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस, आशीर्वाद सिनेमाज और श्री गोकुलम मूवीज द्वारा किया गया है. यह फिल्म इसी साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जियो हॉटस्टार ने 'एल2 एम्पुरान' के स्ट्रीमिंग प्रीमियर को लेकर अनाउसमेंट की है. एक्स पर जियो हॉटस्टार ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कैप्शन में लिखा है, 'एल2 एम्पुरान' 24 अप्रैल से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
L2: Empuraan will be streaming from 24 April only on JioHotstar. #Empuraan #JioHotstar #EmpuraanOnJioHotstar #PrithvirajSukumaran #MalayalamCinema #Mollywood #EmpuraanMovie #Lucifer2 #EmpuraanL2 #L2E pic.twitter.com/ABTh6suEnZ
— Mohanlal (@Mohanlal) April 17, 2025
मोहनलाल ने भी एक्स पर एक ऐसी ही पोस्ट शेयर की. फिल्म में इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, सानिया अयप्पन, अर्जुन दास, साईकुमार, सूरज वेंजरामुडु और बैजू संतोष भी हैं.
गुजरात दंगों के सीन दिखाने पर विवादों में फंसी थी फिल्म
'एल2 एम्पुरान' की रिलीज के बाद फिल्म कथित गुजरात दंगों के सीन को लेकर विवादों में घिर गई थी. निर्माताओं ने फिल्म से 17 हिस्से हटाने का फैसला किया. मोहनलाल ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म के कुछ पहलुओं ने उनके कुछ फैंस को परेशान किया था. फिल्म मुरली गोपी द्वारा लिखी गई है.
L2: Empuraan will be streaming from 24 April only on JioHotstar. #Empuraan #JioHotstar #EmpuraanOnJioHotstar #PrithvirajSukumaran #MalayalamCinema #Mollywood #EmpuraanMovie #Lucifer2 #EmpuraanL2 #L2E pic.twitter.com/ABTh6suEnZ
— Mohanlal (@Mohanlal) April 17, 2025
देशभर में की थी 105 करोड़ की कमाई
फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म ने भारत में 105 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद, शिमला, लेह, यूके, यूएस, चेन्नई, गुजरात, हैदराबाद, यूएई, मुंबई और केरल सहित कई स्थानों पर की गई है.