menu-icon
India Daily

Misha Agrawal Death: कैसे हुई मीशा अग्रवाल की मौत? इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम होने से डिप्रेशन में चली गई थीं कंटेंट क्रिएटर!

Misha Agrawal Death: मीशा अग्रवाल एक सोशल मीडिया स्टार थी जिन्होंने 24 अप्रैल 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मीशा की मौत की खबर ने पूरे इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया. शुरुआत में जब उनके परिवार ने चुप्पी साधी, तो फैंस हैरान परेशान रह गए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Misha Agrawal Death
Courtesy: Social Media

Misha Agrawal Death: सोशल मीडिया स्टार मीशा अग्रवाल, जिनकी उम्र महज 24 साल थी, ने 24 अप्रैल 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मीशा की मौत की खबर ने पूरे इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया. शुरुआत में जब उनके परिवार ने चुप्पी साधी, तो फैंस हैरान परेशान रह गए. लेकिन अब, 30 अप्रैल को उनके परिवार के शेयर किए गए एक बयान ने साफ कर दिया कि मीशा ने आत्महत्या की थी, और इसकी वजह थी सोशल मीडिया फॉलोअर्स में गिरावट के चलते आया डिप्रेशन.

परिवार के मुताबिक, मीशा का सपना था इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने का. लेकिन जब अप्रैल की शुरुआत से उनके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह खुद को फेल और बेकार महसूस करने लगीं. उनके जीजा ने पोस्ट में लिखा, 'वह अक्सर कहती थी — ‘जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा.’ मैंने उसे समझाया कि यह सब कुछ नहीं है, लेकिन वह टूट चुकी थी.'

कैसे हुई मीशा अग्रवाल की मौत?

मीशा सिर्फ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं थीं. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की थी और जज बनने का सपना देखा था. परिवार ने कई बार उसे याद दिलाया कि वह कितनी टैलेंटेड है. लेकिन इंस्टाग्राम पर मिली अस्थायी पहचान ने उसे पूरी तरह जकड़ लिया. उन्होंने कहा कि, 'हमने उसे समझाया कि उसका भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन वह सोशल मीडिया की चकाचौंध में अपना आत्मविश्वास खो बैठी.' 

उनका आखिरी वॉलपेपर बना चेतावनी

परिवार ने मीशा के फोन का वॉलपेपर भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, '1M soon. Keep going.' यह दिखाता है कि वह कितनी बुरी तरह उस लक्ष्य से जुड़ चुकी थीं. परिवार ने एक आखिरी नोट में लिखा,'हम इस अपार क्षति से टूट गए हैं. कृपया हमें इस दुख में थोड़ी निजता दें और मीशा को याद करें एक मुस्कुराते चेहरे और होशियार दिमाग के रूप में, जो सोशल मीडिया के बोझ तले दब गया.'