मिर्जापुर का तीसरा सीजन ओटीटी पर धमाल मचा रहा है. बेव सीरीज को रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं लेकिन इसके हर एक किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. शो का एक किरदार जो अक्सर लाइमलाइट में रहता है वो है सलोनी भाभी जो कि कई इंटीमेट सीन देकर लोगों ने दिल में बस गईं. नेहा सरगम मिर्जापुर के अलावा, कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं और इस रोल को निभाकर वो रातोंरात बड़ी एक्ट्रेस बन गईं.
नेहा सरगम जिन्होंने मिर्जापुर में विजय वर्मा के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए, और इस सीन की काफी चर्चा भी हुई. नेहा अच्छी एक्टिंग तो करती हैं साथ ही इनमें एक और टैलेंट हैं जो कि उनकी सुरीली आवाज का है. नेहा एक बहुत अच्छी सिंगर हैं और काफी अच्छा गाना गाती हैं.
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह गाना गाती दिख रही हैं. नेहा 'यूं कि बेखुद किया, हमें आपसे ही जुदा कर चले' गा रही हैं. एक्ट्रेस की इतनी सुरीली आवाज सुनकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. अभिनेत्री की इस आवाज का जादू लोगों में इतना चढ़ा है कि लोग भर-भर के कमेंट कर रहे हैं.
नेहा सरगम ने टीवी शो चांद छुपा बादल में से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इस शो के बाद नेहा ने कई शानदार सीरियलों में काम किया. इन्होंने सपना बाबुल का...बधाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियलों में भी काम करके नाम कमाया था. इसके बाद एक्ट्रेस को मिर्जापुर में ऑफर मिला और इसी रोल के बाद वह सलोनी भाभी के रोल में छा गईं.