menu-icon
India Daily

त्रिपाठियों के मिर्जापुर पर गुड्डू पंडित का कब्जा? क्राइम और राजनीति का होगा तगड़ा खेल, ट्रेलर ही कर रहा इशारा

मच अवेटेड मिर्जापुर 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मुन्ना त्रिपाठी की मौत के बात पूर्वांचल पर एकछत्र राज की गुड्डू पंडित लड़ाई एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. उधर कालीन भईया की पत्नी त्रिपाठियों के सबसे बड़े दुश्मन गुड्डू पंडित के पाले में आ गई है. ट्रेलर के एंड में कालीन भईया की दमदार एंट्री ने एक अलग लेवल का रोमांच पैदा कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mirzapur 3
Courtesy: social media

Mirzapur 3 Trailer: क्राइम की दुनिया पर आधारित सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मुन्ना त्रिपाठी की मौत के बाद लग रहा था कि पूर्वांचल में पावर की लड़ाई का नंगा नाच अब खत्म हो जाएगा लेकिन यह अनुमान गलत निकला. मिर्जापुर के तीसरे सीजन के साथ ही पूर्वांचल में पावर, बदला, महत्वाकांक्षा, राजनीति, विश्वासघात और छल की गाथा और तेज हो गई है.

पूर्वांचल पर एकछत्र राज की तैयारी में गुड्डू पंडित

मिर्जापुर 3 ट्रेलर में गुड्डू पंडित (अली फजल) अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्वांचल पर एकछत्र राज कायम करने की कोशिश करता है. कालीन भईया की मौत के बाद उनकी पत्नी ने पाला बदल लिया है और अब वह गुड्डू पंडित की तरफ हो गई है. हालांकि वह बखूबी जानती है कि मौके का कैसे फायदा उठाना है. उसका यह पाला बदलना पूर्वांचल की राजनीति में क्या गुल खिलाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन यहां एक सबसे बड़ा पेच ये हैं कि क्या कालीन भईया जिंदा हैं?

गुड्डू पंडित के तूफान को रोकेगी मुन्ना त्रिपाठी की विधवा
टूटे हुए पैर के साथ गुड्डू पंडित ने पूर्वांचल से त्रिपाठियों का नामो-निशान मिटाने की कसम खाई है लेकिन वह भूल गया है कि पूर्वांचल से त्रिपाठियों के अस्तित्व को मिटाना इतना भी आसान नहीं. मुन्ना त्रिपाठी की विधवा और प्रदेश की सीएम माधुरी अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए तैयार है.

माधुरी यादव का किरदार इस सीजन में काफी अहम रहने वाला है. प्रदेश में अपराध को कम करने के साथ-साथ उनके सिर पर अपने पति का बदला लेने की भी जिम्मेदारी होगी. राजनीति और कूटनीति के इस खेल को वह किस खूबी से अंजाम देती हैं यह देखने वाली बात होगी. 

कालीन भईया की धांसू एंट्री ने पैदा किया रोमांच
उधर मिर्जापुर के फैंस मुन्ना भईया के ना होने को मिस जरूर करेंगे लेकिन कालीन भईया ने ट्रेलर के एंड में धांसू एंट्री मारकर कहानी में एक नया रोमांच पैदा कर दिया है. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकारों से सजी यह सीरीज अमेजन प्राइम पर 5 जुलाई को रिलीज होगी.