menu-icon
India Daily

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट में नहीं होगी कमी, बस ओटीटी पर देख लें ये वेब सीरीज

फिल्में और वेब सीरीज देखना किसको पसंद नहीं है, हर कोई अपने एंटरटेनमेंट के लिए फिल्में और वेब सीरीज देख के ही गुजारा करता है. ऐसे में अगर आप भी कुछ अच्छी फिल्में या फिर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो इनको जरूर देखें. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी है वो फिल्में या वेब सीरीज?

auth-image
Edited By: India Daily Live
kota factory
Courtesy: Social Media

साल का सांतवा महीना यानी जुलाई शुरू हो गया है. इस महीने या फिर पिछले कुछ महीनों में कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज आई हैं जिसको आप देखकर अपना टाइम अच्छे से बिता सकते हैं. संडे का दिन हैं और मौसम भी काफी सुहाना है ऐसे में अगर आप घर बैठकर कुछ देखना चाहते हैं तो इन वेब सीरीज को जरूर देखें तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी वेब सीरीज है जिसको देखकर आपका संडे और मॉनसून दोनों अच्छा जाने वाला है.

मिर्जापुर-3

अमेजन प्राइम की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन आ चुका है. इसको आप देख सकते हैं. 10 एपिसोड की ये सीरीज आपका संडे फन डे में बदल देगा. गुड्डू भैया और कालीन भैया की जोड़ी आपका मूड अच्छा करने के लिए काफी है. 

कोटा फैक्ट्री 3

अमेजन प्राइम में ही रिलीज कोटा फैक्ट्री भी काफी धांसू वेब सीरीज है. अभी कुछ वक्त पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन भी काफी पसंद किया जा रहा है. यह वेब सीरीज 20 जून को रिलीज हुई है.

गुल्लक-4

मिश्रा जी का परिवार एक बार फिर से आ गया है. सोनी लिव पर टेलीकास्ट होने वाला सबसे पॉपुलर शो ‘गुल्लक’ जिसके अब तक तीन सीजन आए थे और अब इसका चौथा सीजन भी आ गया है. इसके ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

‘हाउस ऑफ ड्रैगन’

दर्शकों का एक और पसंदीदा शो ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ जो कि गेम ऑफ थ्रोंस से इंस्पायर्ड है. ये सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी जिसको आप देखकर अपना संडे एन्जॉय कर सकते हैं.

शैतान

अजय देवगन और आर माधवान की शैतान भी देखना एक अच्छा ऑप्शन है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है जो कि हॉरर ड्रामा फिल्म है.