Mere Husband Ki Biwi Trailer Launch: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर मेरे हस्बैंड की बीवी पिछले कुछ सालों से पाइपलाइन में है. फिल्म 2022 में शुरू हुई थी और अब, तीन साल बाद यह बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म का नाम 'मेरी पत्नी का रीमेक' है, लेकिन कुछ दिन पहले ही निर्माताओं ने इसका नाम 'मेरे पति की बीवी' रखने की घोषणा की है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च
आज फिल्म का ट्रेलर मूवी में लॉन्च किया गया और इसमें अर्जुन, भूमि और रकुल शामिल हुए. फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित है. पूजा एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "इस सीजन के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, फुल सर्कल है. Mere Husband Ki Biwi ट्रेलर आउट नाउ!"
खैर, फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है और इसमें कुछ अच्छे पल हैं जो आपको हंसाएंगे. निर्माताओं ने ट्रेलर को काफी अच्छे तरीके से लॉन्च किया है. बता दें कि अर्जुन कपूर, भूमि पेडनकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी, 2025 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. इसमें भूमि को दिखाया गया है और फिर वॉयसओवर है जो कहता है, "ये कमर्शियल फिल्मो में बस पत्नी ही बन पाई है." फिर वे रकुल दिखाते हैं और वॉयसओवर कहता है, 'ये सिर्फ सेक्सी होने के अलावा और कुछ नहीं है.'
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
आखिरी में अर्जुन के चरित्र को सबसे प्रफुल्लित करने वाले वॉयसओवर के साथ पेश किया जाता है, "और इनके बीच फंसा है ये लौंडा. चले बीते एक्सप्रेशन दिखाओ. जैकपॉट! लगता है लौंडे ने मेहनत की है." ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म अंकुर, प्रबलिन और अंतरा इन तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. अंकुर और प्रबलिन शादीशुदा थे, लेकिन उनका तलाक हो गया. अंकुर अंतरा को डेट कर रहा है, लेकिन प्रबलिन प्रतिगामी भूलने की बीमारी से पीड़ित है और वह सब कुछ भूल चुकी है. तो, अंकुर को पाने के लिए प्रबलिन और अंतरा के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है.