Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: कितने करोड़ से ओपनिंग करेगी 'मेरे हसबैंड की बीवी'? एडवांस बुकिंग में फिल्म का हुआ बंटाधार
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' शुक्रवार 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म की प्री-सेल में 5,000 से कम टिकटें बिकी हैं.
Mere Husband Ki Biwi Day 1: अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलीज से एक दिन पहले 20 फरवरी, 2025 तक प्री-सेल के दौरान लगभग 5,000 टिकट बेचे गए थे. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी.
कितने करोड़ से ओपनिंग करेगी 'मेरे हसबैंड की बीवी'?
निर्माताओं को शुरुआती सप्ताहांत के दौरान ऑन-स्पॉट बुकिंग से बुकिंग में वृद्धि की उम्मीद है. 'मेरे हसबैंड की बीवी' को छावा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, जो सिनेमाघरों में जबरदस्त चल रही है. फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म टिकटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए शुरुआती सप्ताहांत में एक खरीदो, एक पाओ ऑफर की घोषणा की है.
आदर्श ने एक्स पर लिखा, "मेरे पति की बीवी' वीकेंड के लिए बोगो ऑफर... सिनेमाघरों में कल... टीम मेरे हसबैंड की बीवी ने शुरुआती हफ्ते के लिए बीओजीओ टिकट ऑफर की घोषणा की है... चुनिंदा सिनेमा वेबसाइटों और बुकिंग काउंटरों पर." रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.
एडवांस बुकिंग में फिल्म का हुआ बंटाधार
आईएमडीबी के अनुसार फिल्म की कहानी दिल्ली के एक पेशेवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जटिल प्रेम त्रिकोण का सामना करता है, जब उसका पुराना साथी उसके जीवन में लौट आता है, जैसे ही वह किसी नए व्यक्ति के प्यार में पड़ने लगता है, जिससे हास्य संबंधी गलतफहमियों की एक श्रृंखला शुरू हो जाती है.
फिल्म में ये स्टारकास्ट आएगी नजर
फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत मुख्य भूमिका में हैं. इसके अतिरिक्त, स्टार कास्ट में हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर, आदित्य सील, डिनो मोरिया, कंवलजीत सिंह, हितेन पटेल और अनीता राज शामिल हैं. फिल्म के गाने जैसे गोरी है कलाइयां, इक्क वारी और सांवरिया जी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.