Mere Husband Ki Biwi Collection Day 2: साल 2025 की सबसे खराब ओपनर बनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी', दूसरे दिन रहा इतना खराब कलेक्शन

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

social media

Mere Husband Ki Biwi BO Collection Day 2: रिलीज होने के एक दिन बाद 'मेरे हसबैंड की बीवी' की शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता हो गई. इस रॉम-कॉम में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह हैं. 'मेरे हसबैंड की बीवी' फरवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में स्क्रीन पर आई.

'मेरे हसबैंड की बीवी' की हालत खस्ता

पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह हैं, यह रोमांटिक कॉमेडी आपको अंकुर चड्ढा की पूर्व पत्नी और प्रेमिका के साथ अपने प्रेम जीवन की यात्रा पर ले जाती है. हालांकि फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन से ही कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. 

'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर ने अंकुर चड्ढा की भूमिका निभाई है, जिसका रियल एस्टेट का पारिवारिक व्यवसाय है. इसमें भूमि पेडनेकर एक पत्रकार प्रभलीन ढिल्लन की भूमिका में हैं और रकुल उनकी कॉलेज क्रश अंतरा खन्ना की भूमिका में हैं. शक्ति कपूर, डिनो मोरिया, आदित्य सील और हर्ष गुजराल जैसे अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.