इस मास्टरशेफ सेलिब्रिटी ने कभी सेल्समैन बनकर कमाए 50 रुपये, अब करोड़ों में ऐश करता है ये स्टार
मिलिए मास्टरशेफ के इस सेलिब्रिटी स्टार से, जिन्होंने कभी सेल्समैन के तौर पर 50 रुपये कमाए और अब बीएमडब्ल्यू और जगुआर के मालिक हैं. इसके अलावा उनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये है.
Faizal Khan Net Worth: फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कंटेंट क्रिएचर में से एक हैं. उन्होंने अपने आकर्षक व्यक्तित्व और अद्भुत प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया है. फैजू टिक टॉक पर छोटे-छोटे वीडियो के जरिए लोकप्रिय हुए. फैजू को देश के टॉप इन्फ्लुएंसर में से एक माना जाता है. टिक टॉक के बैन होने के बाद भी फैजू ने इंस्टाग्राम रील्स के ज़रिए अपने टैलेंट और मनोरंजक कंटेंट से दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा. इस लोकप्रिय स्टार की प्रसिद्धि और दीवानगी बेमिसाल है.
इस मास्टरशेफ सेलिब्रिटी ने कभी सेल्समैन बनकर कमाए 50 रुपये
हालांकि इस ऊंचाई, लोकप्रियता और प्रशंसक सर्कल तक पहुंचने के लिए, मिस्टर फैजू को बहुत संघर्षों से गुजरना पड़ा. फैजू की जीवन यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है क्योंकि वह दर्शकों के बीच प्यार और प्रशंसा की अपार ऊंचाइयों तक पहुंचे. सोशल मीडिया स्टार बनने से पहले फैजू अपने पिता के छोटे से कपड़े बेचने के व्यवसाय में काम करते थे, जो नाइटवियर का था. आलीशान कार के मालिक फैजू कभी कपड़े बेचकर अपना गुजारा करते थे और प्रतिदिन 50 रुपये कमाते थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फैजू हर महीने करीब 20-30 लाख रुपये कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 37.5 करोड़ रुपये है. उनके पास BMW, जगुआर और रेंज रोवर समेत कई शानदार कारें हैं. वह लाफ्टर शेफ का हिस्सा रह चुके हैं और फिलहाल सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रहे हैं.
Also Read
- सलमान-शाहरुख या आमिर खान नहीं बल्कि बॉलीवुड में इस खान ने कमाए हैं करोड़ों, 53 की उम्र में हुआ था एक्टर का निधन
- बॉबी देओल के प्रति फैंस की ऐसी दीवानगी, 'जपनाम' और 'बाबा निराला' के पोस्टर से पाट दी गली, वीडियो में देखें पूरा नजारा
- हमले के बाद फिर एक्शन दिखाने के लिए तैयार सैफ अली खान, एक्टर ने दिल्ली में शुरू की 'रेस 4' की शूटिंग?