menu-icon
India Daily

Masoom Sharma Gun Violence: लाइव कॉन्सर्ट में हरियाणा पुलिस ने क्यों छीना इस हरियाणवी सिंगर का माइक, फैंस से ऐसा क्या कहा कि हुआ विवाद

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की मुसीबतें तब बढ़ी जब पुलिस ने स्टेज पर चढ़कर सिगंर से लाइव शो में माइक छीन लिया. दरअसल सिंगर ने एक गाना गाना शुरू किया, जिसे इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर बंदूक हिंसा को बढ़ावा देने और महिमामंडित करने के आरोप में हटाया गया था

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Masoom Sharma Gun Violence
Courtesy: Social Media

Masoom Sharma Gun Violence: शनिवार की रात पुलिस ने लेजर वैली में एक म्यूजिक प्रोग्राम को मंच पर चढ़ कर रोका, जब हरियाणवी सिंदर मासूम शर्मा ने एक गाना गाना शुरू किया, जिसे इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर बंदूक हिंसा को बढ़ावा देने और महिमामंडित करने के आरोप में हटा दिया गया था. म्यूजिक प्रोग्राम को रद्द किए जाने का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इसमें शर्मा भीड़ से कह रहे हैं कि वह खुद ये गाना नहीं गा सकते, लेकिन आप लोग गा सकते हैं. जैसे ही दर्शक गाना शुरू करते हैं, शर्मा भी शामिल हो जाते हैं, जिसके बाद मंच पर मौजूद एसीपी विकास कौशिक ने उनसे माइक छीन लिया. 

इसके बाद एसीपी ने दर्शकों से कहा कि वे कार्यक्रम स्थल खाली कर दें क्योंकि  म्यूजिक प्रोग्राम का समय खप्त हो गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने शर्मा को  म्यूजिक प्रोग्राम में प्रदर्शन करने की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे जो बंदूक संस्कृति या हिंसा को बढ़ावा देता हो, यह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के 2019 के आदेश के अनुरूप है.

पुलिस ने रोका मासूम शर्मा का लाइव शो 

एसीपी ने रविवार को कहा कि मासूम शर्मा के कुछ गाने हाल ही में अदालत के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया से हटा दिए गए थे. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान नोटिस फॉलो किया, लेकिन आखिर में उन्होंने 'एक खटोला जेल के भीतर' गाना शुरू कर दिया, जिसे हाल ही में सोशल मीडिया से हटा दिया गया था. 

इसलिए, ACP उनके हाथ से माइक ले लिया. तब तक, शो के लिए अनुमत समय सीमा रात के 10 बज चुके थे, और ACP ने दर्शकों को सूचित किया कि शो खप्त हो गया है. कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. 

यूट्यूब से हटाए मासूम शर्मा के दस वीडियो

इस महीने की शुरुआत में, हरियाणा साइबर क्राइम पुलिस के अनुरोध पर मासूम शर्मा के टोटल दस वीडियो यूट्यूब से हटा दिए गए थे. उस समय, शर्मा ने आरोप लगाया था कि उनके साथ एक सरकारी अधिकारी ने भेदभाव किया था, जिसकी उनसे बहुत पहले से दुश्मनी थी. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कुछ वीडियो गानों को हटाने के लिए कहा है. वह भविष्य में ऐसे गानों के गीतकारों, निर्माताओं और निर्देशकों पर भी कानूनी रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे.