Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' जल्द ही सिनेमाघरों में वापसी करेगी. दिसंबर 2024 में यह पुष्टि की गई थी कि मर्दानी की तीसरी किस्त इस साल अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी और अब निर्माताओं ने 'मर्दानी 3' से रानी के किरदार का पहला लुक शेयर कर दिया है. अभिनेत्री फिल्म में दमदार और साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौटती है. आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स द्वारा समर्थित 'मर्दानी 3' फरवरी 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी.
Also Read
- Aishwarya Rai Post: एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की गई ये तस्वीर
- 'मेरे कपड़े बाहर फेंक दिए...' जब बेटी को एक्टर बनाने के लिए इस एक्ट्रेस की मां ने उठाया था ये कदम
- खंडहर में इस हाल में मिली जिंदा बच्ची, दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने पेश की नई मिसाल, वीडियो देख सहम जाएगा दिल
27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी 'मर्दानी 3'
'मर्दानी 3' के पीछे के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने फिल्म से रानी मुखर्जी का पहला लुक शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर YRF ने पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में एक्ट्रेस के दमदार अवतार का खुलासा किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.'
घातक, डार्क और क्रूर' किरादर में नजर आएंगी रानी
पिछले साल जब 'मर्दानी 3' की अनाउसमेंट की गई थी, तो रानी ने वादा किया था कि नई किस्त 'घातक, डार्क और क्रूर' होगी. एक आधिकारिक बयान में अभिनेत्री ने शेयर किया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए रोमांच हो रहा है कि हम अप्रैल 2025 में मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. मुझे मर्दानी 3 में फिर से इस साहसी पुलिस वाले का किरदार निभाने पर गर्व है, जो उन सभी गुमनाम, बहादुर, आत्म-बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि है जो हमें सुरक्षित रखने के लिए हर एक दिन अथक परिश्रम करते हैं.'
2014 में आई थी मर्दानी
बता दें कि रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी 2014 में शुरू हुई थी. पहली किस्त में अभिनेत्री ताहिर राज भसीन, जिशु सेनगुप्ता और अन्य के साथ थीं. इसका निर्देशन निर्देशक प्रदीप सरकार ने किया था. मर्दानी की सफलता के बाद निर्माताओं ने 2019 में मर्दानी 2 के साथ वापसी की. रानी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक बलात्कारी और हत्यारे को पकड़ने के उनके चरित्र के प्रयास की कहानी पर आधारित है. गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित, दूसरी किस्त में विशाल जेठवा, राजेश शर्मा सहित अन्य कलाकार थे.