Celebs Twins Baby: नयनतारा-विग्नेश से लेकर सनी लियोनी तक.. इन सितारों ने जुड़वा बच्चों का किया स्वागत
Celebs Twins Baby: वहीं इस बीच कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने ट्वींस बेबीज को जन्म दिया है. इस लिस्ट में कई सितारों का नाम है तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं.
नई दिल्ली: सिनेमा जगत में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने शादी के तुरंत बाद ही बच्चे को जन्म दिया है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, दिया मिर्जा, नेहा धूपिया जैसे बड़े सितारे शामिल है. वहीं इस बीच कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने ट्वींस बेबीज को जन्म दिया है. इस लिस्ट में कई सितारों का नाम है तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं.
नयनतारा-विग्नेश
साउथ के हॉट कपल कहे जाने वाले नयनतारा-विग्नेश (Nayantara-Vignesh) ने भी शादी के लगभग चार महीने बाद ही ट्वींस बेबीज को जन्म दिया था. हालांकि, हम आपको बता दें कि नयनतारा इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है. इनके अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ट्वींस बेबीज को जन्म दिया है.
रूबीना दिलैक
इसके अलावा रूबीना दिलैक ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनेगी. हालांकि, खबरों की मानें तो रूबीना ने दो लड़कियों को जन्म दे दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है.