menu-icon
India Daily

Celebs Twins Baby: नयनतारा-विग्नेश से लेकर सनी लियोनी तक.. इन सितारों ने जुड़वा बच्चों का किया स्वागत

Celebs Twins Baby: वहीं इस बीच कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने ट्वींस बेबीज को जन्म दिया है. इस लिस्ट में कई सितारों का नाम है तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
twins

हाइलाइट्स

  • इन सितारों ने जुड़वा बच्चों का किया स्वागत

नई दिल्ली: सिनेमा जगत में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने शादी के तुरंत बाद ही बच्चे को जन्म दिया है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, दिया मिर्जा, नेहा धूपिया जैसे बड़े सितारे शामिल है. वहीं इस बीच कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने ट्वींस बेबीज को जन्म दिया है. इस लिस्ट में कई सितारों का नाम है तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं. 

नयनतारा-विग्नेश

साउथ के हॉट कपल कहे जाने वाले  नयनतारा-विग्नेश (Nayantara-Vignesh) ने भी शादी के लगभग चार महीने बाद ही ट्वींस बेबीज को जन्म दिया था. हालांकि, हम आपको बता दें कि नयनतारा इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है. इनके अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ट्वींस बेबीज को जन्म दिया है.

नयनतारा-विग्नेश

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा जिन्होंने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था जिसकी जानकारी उनके पति विग्नेश ने दी थी. विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं. 

करण जौहर

वहीं करण जौहर ने 7 फरवरी, 2017 को इस बात की घोषणा की थी कि उन्होंने अपने घर में जुड़वा बच्चे का स्वागत किया है जो कि एक लड़का और एक लड़की है. इन दोनों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है.

संजय दत्त

बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारा संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता ने भी साल 2010 में जुड़वां बच्चे को जन्म दिया था. उन्होंने भी  एक लड़का और एक लड़की का का स्वागत किया जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में दी थी.

सनी लियोनी

सनी लियोनी के भी तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बच्चे को सनी ने adopt किया है बाकी दोनों बच्चे उनके सरोगेसी से हुए है. इनके बच्चे  का नाम निशा, अशर और नोआ है. 

रूबीना दिलैक

इसके अलावा रूबीना दिलैक ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनेगी. हालांकि, खबरों की मानें तो रूबीना ने दो लड़कियों को जन्म दे दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है.