Manushi Chhillar flaunts her controversial outfit: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर का चंडीगढ़ में कैज़ुअल लुक उनके देवर के लिए मज़ाक का कारण बन गया. जब वह आरामदायक एथलीजर लुक में बाहर निकलीं, तो उनके देवर ने उन पर मज़ाकिया तंज कसते हुए कहा कि वह 'बैंक लूटने से बचें'.
इस मजेदार वाकये को खुद मानुषी ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए शेयर किया. वीडियो में उन्होंने कहा, 'हाय, मैं आज चंडीगढ़ शहर को साइकिल से घूमने के लिए तैयार हुई हूं.' वैसे मैं अकेले ही साइकिल चलाकर घूमने जा रही हूं. जब मैं घर से निकल रही थी, तो मेरे देवर ने मुझसे कहा कि बैंक मत लूटना.'
मानुषी छिल्लर का लुक
उन्होंने अपने पहनावे को दिखाते हुए कहा, 'मैं ऐसी दिखती हूं.' जहां वह ब्लैक जैकेट, मैचिंग ट्रैक पैंट, स्पोर्ट्स कैप और बैकपैक में नजर आ रही थीं. अपने देवर को पुकारते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं समझ गई, तेजेश्वर, मैं समझ गई."
फैशन के साथ मस्ती का तड़का
मानुषी ने अपने पोस्ट को एक दिलचस्प कैप्शन देते हुए लिखा, "#OOTD के लिए इसे अपने बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रही हूं. बैग मेरे भाई से उधार लिया गया है, 'आपके पास कोई विकल्प नहीं है.' फैशन और स्टाइल के लिए मशहूर मानुषी का यह कैज़ुअल और हंसमुख अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड में बिना कनेक्शन बनाई अपनी पहचान
हाल ही में एक इंटरव्यू में मानुषी छिल्लर ने फिल्म इंडस्ट्री के चैलेंजिंग माहौल को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, "ग्लैमर की दुनिया एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जिसके लिए सच्ची लगन और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है. आपको वास्तव में ऐसा करने की चाहत होनी चाहिए."
उन्होंने नए कलाकारों को करियर में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा, "मैं कभी भी बिना किसी योजना के सब कुछ छोड़ने की सलाह नहीं दूंगी. यदि आप इस इंडस्ट्री से नहीं हैं और मनोरंजन की दुनिया में पूरी तरह से नए हैं, तो मेरा सुझाव होगा कि आप अपनी शिक्षा पूरी करें या फिर एक मंच तैयार करें। जैसा मैंने किया था, क्योंकि यह एक आसान यात्रा नहीं है."
मानुषी की अपकमिंग फिल्में
अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मानुषी छिल्लर जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'मालिक' में नजर आएँगी। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार पहली बार गैंगस्टर अवतार में नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।