menu-icon
India Daily

Manoj Kumar Passes Away: पति मनोज कुमार को अंतिम विदाई देते हुए छलके पत्नी के आंसू, वीडियो देख सहम जाएगा दिल

कल 4 अप्रैल को फिल्म मेकर मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली. आज उनका अंतिम संस्कार था, जहां पूरा बॉलीवुड उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचा था. इस बीच, उनकी अंतिम यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिवंगत एक्टर की पत्नी रोते दिखाई दे रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Manoj Kumar Passes Away
Courtesy: Social Media

Manoj Kumar Passes Away: दिग्गज स्टार और फिल्म मेकर मनोज कुमार ने कल 4 अप्रैल को अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है. आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट पर माहौल भावुकता से भरा हुआ था, क्योंकि बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां मौजूद थीं. सबसे दिल दहला देने वाला पल था जब उनकी पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार के दौरान खुद को संभाल नहीं पाई और रोने लगीं.

अंतिम संस्कार के एक वीडियो में, मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को असहनीय दुख में रोते हुए देखा जा सकता है. उनके बगल में उनके बेटे कुणाल गोस्वामी खड़े थे, जो इस मुश्किल पल में अपनी मां का सहारा बने थे.

मनोज कुमार की अंतिम यात्रा पर छलके पत्नी के आंसू

इस इमोशनल वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है, और लोगों ने कमेंट सेक्शन में रोने वाले इमोजी की बाढ़ ला दी है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'प्यार मरता नहीं है. यह खत्म नहीं होता है.' 

श्रद्धांजलि देने पहुंचा पूरा बॉलीवुड

इस बीच, आज, मनोज कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया, जो उनकी शानदार विरासत के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है. भारतीय तिरंगे में लिपटे इस दिग्गज एक्टर को पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और उन्हें औपचारिक विदाई दी. मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर प्यार और दुख की लहर दौड़ गई, क्योंकि बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं.

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे, जबकि सलीम खान अपने बेटे अरबाज खान के साथ नजर आए. प्रेम चोपड़ा, राजपाल यादव, जायद खान और विंदू दारा सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियां भी हार्दिक संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं. इससे पहले, मनोज कुमार के निधन की खबर के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.