Manoj Kumar Funeral: महान एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार, जिनका 4 अप्रैल को निधन हो गया था, का शनिवार (5 अप्रैल) को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. भारतीय सिनेमा के 'भारत कुमार' को भावभीनी विदाई देने के लिए उनके घर पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त जमा हुए. पद्म श्री पुरस्कार विजेता को उनकी छोड़ी गई विरासत का सम्मान करते हुए एक गरिमापूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. उनके ताबूत को भारतीय तिरंगे में लपेटा गया था - जो स्क्रीन पर देशभक्ति की कहानी कहने के साथ उनके आजीवन जुड़ाव का एक मार्मिक प्रतीक है.
उनके पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एम्बुलेंस को मालाओं और तिरंगे-थीम वाले फूलों की सजावट से सजाया गया था, जो उनके सिनेमाई काम को परिभाषित करने वाली राष्ट्रवादी भावना को दर्शाता है. अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए औपचारिक राजकीय सम्मान के दौरान उनकी पत्नी शशि गोस्वामी, बेटे कुणाल गोस्वामी और परिवार के कई करीबी सदस्य मौजूद थे.
#WATCH | Mumbai | Veteran actor Amitabh Bachchan along with his son and actor Abhishek Bachchan at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of legendary actor Manoj Kumar
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday. pic.twitter.com/cYIFAZvpHQ
सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में, दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान भी अपने बेटे अरबाज खान के साथ श्मशान घाट पर दिखाई दे रहे हैं.
शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह मुंबई में दिग्गज एक्टर और डाएरेक्टर का निधन हो गया, जिससे पूरा देश स्तब्ध और दुखी है. वह 87 साल के थे. मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. 21 फरवरी को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक महीने से अधिक समय तक संघर्ष करने के बाद शुक्रवार को उनका निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह हाल के महीनों में डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से भी जूझ रहे थे, जिससे उनकी खराब स्वास्थ्य स्थिति और खराब हो गई थी.