menu-icon
India Daily

Manoj Kumar Death: कब होगा एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार? बेटे ने शेयर की अपडेट

दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म मेकर मनोज कुमार के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक फैल गया. दिवंगत एक्टर के बेटे कुणाल गोस्वामी ने पुष्टि की कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11 बजे विले पार्ले में नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस में किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Manoj Kumar Death
Courtesy: Social Media

Manoj Kumar Death: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म मेकर मनोज कुमार के निधन पर शोक मना रही है. बता दें कि कल एक्टर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. देशभक्ति के किरदारों को निभाने के लिए उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था. दिवंगत एक्टर के बेटे कुणाल गोस्वामी ने पुष्टि की कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11 बजे विले पार्ले में नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस में किया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए कुणाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दिल से किए गए ट्वीट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद देते हैं, चाहे वह उपकार हो, पूरब और पश्चिम हो या रोटी कपड़ा और मकान, ये फिल्में आज भी लोगों को बेहद पसंद आती हैं. उन्होंने जो मुद्दे उठाए, वे आज भी सही हैं, चाहे संसद में हों या समाज में... 

कब होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार

मनोज कुमार के चचेरे भाई मनीष आर गोस्वामी ने उन्हें 'एक सच्चा देशवासी, एक सच्चा भारतीय' बताया, जिन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्में देश के बारे में बनाईं. मनीष ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मनोज के बीच पुराना रिश्ता है, वे दादा साहब फाल्के पुरस्कार के दौरान मिले थे. वे तब भी मिले थे, जब प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आए थे.

अपने एक्स अकाउंट पर एक भावपूर्ण संदेश में, पीएम मोदी ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि महान एक्टर और फिल्म मेकर श्री मनोज कुमार जी के निधन से वह बहुत दुखी हैं. मोदी ने एक्टर को भारतीय सिनेमा का प्रतीक बताया, जिन्हें देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था.

कैसे हुई मनोज कुमार की मौत?

मनोज की मृत्यु को तीव्र मायोकार्डियल इंफार्क्शन के बाद कार्डियोजेनिक शॉक के कारण माना गया. इसके अलावा, वे कई महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वे चिकित्सा देखभाल में हैं.

अपने शानदार करियर के दौरान, मनोज को भारतीय सिनेमा और कला में उनके अपार योगदान के लिए 1992 में पद्म श्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले.