Manoj Kumar Death: 'दर्द से जूझ रहे थे...' नम आंखों से बेटे ने बताया आखिरी पलों में कैसी थी मनोज कुमार की हालत

फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने एएनआई को खबर की पुष्टि की और कहा कि लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.

Imran Khan claims
social media

Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने एएनआई को खबर की पुष्टि की और कहा कि लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया.

नम आंखों से बेटे ने बताया आखिरी पलों में कैसी थी मनोज कुमार की हालत

अभिनेता का पार्थिव शरीर जुहू स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा. मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए घ-घर में मशहूर थे. उनकी कुछ हिट फिल्मों में 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति' और 'रोटी, कपड़ा और मकान' शामिल हैं.

उनके बेटे ने यह भी कहा कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने कहा कि 'यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल होगा.'

'मेरे पिता काफी समय से ठीक नहीं थे'

अपने पिता के निधन पर कुणाल ने आगे कहा कि, 'मेरे पिता काफी समय से ठीक नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बहुत शिद्दत से हर चीज का मुकाबला किया है. शिरडी बाबा की दया है कि वह चैन से इस दुनिया को अलविदा कह गए. ' मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने कई फिल्मों में काम किया हुआ है. हालांकि  बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुणाल अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाए. इसके बाद कुणाल कैटरिंग का बिजनेस करते हैं.

'भारत कुमार' के नाम से जाने जाते थे मनोज कुमार

बताते चलें कि मनोज कुमार की पत्नी की भी तबीयत खराब है. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटे हैं. परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए कुछ रिश्तेदारों के विदेश से लौटने का इंतजार करने का फैसला किया है. मनोज कुमार अपनी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों के लिए मशहूर थे, जिसकी वजह से लोग उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी बुलाते थे. वह एक नेशनल फिल्म अवार्ड और सात फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके थे.

India Daily