menu-icon
India Daily

नम आंखों से मनोज कुमार को दोनों बेटों ने दी आखिरी विदाई, हरिद्वार में किया अस्थि विसर्जन, देखें वीडियो

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की अस्थियां शनिवार सुबह हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पवित्र गंगा नदी में विसर्जित कर दी गईं. इस मौके पर उनके करीबी पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
manoj kumar death
Courtesy: social media

Manoj Kumar Death: भारत कुमार के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. खबरों के मुताबिक उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार वे उम्र संबंधी बीमारियों के कारण चल बसे. दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की अस्थियों को शनिवार सुबह हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पवित्र गंगा नदी में विसर्जित किया गया.

नम आंखों से मनोज कुमार को दोनों बेटों ने दी आखिरी विदाई

इस दौरान उनके करीबी परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. गंगा नदी के किनारे मंत्रोच्चार के साथ अस्थियां विसर्जित की गईं. मनोज कुमार के बेटे कुणाल और विशाल गोस्वामी ने अन्य रिश्तेदारों के साथ भावुक नजर आए.

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पवित्र गंगा नदी में अस्थियां की विसर्जित

महान फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की अस्थियों को शनिवार सुबह हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पवित्र गंगा नदी में विसर्जित किया गया. इस अवसर पर उनके परिवार के करीबी सदस्य भी मौजूद थे. ब्रह्म कुंड में अस्थियों का विसर्जन पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया. नदी के किनारे मंत्रोच्चार गूंज रहा था.

लंबी बीमारी के बाद 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उपकार, पूरब और पश्चिम और शहीद जैसी फिल्मों में देशभक्ति के अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें "भारत कुमार" के नाम से जाना जाता था. बता दें कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, सलीम खान, अभिषेक बच्चन और अरबाज खान सहित बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.


ad